15 पर केस, 1.30 लाख रुपये जुर्माना
15 पर केस, 1.30 लाख रुपये जुर्मानाछोटागोविंदपुर : बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटागोविंदपुर सब डिवीजन के एसडीओ आरआर प्रसाद के नेतृत्व में बारीडीह अौर बागुननगर में दो दर्जन जगहों पर छापेमारी कर 15 उपभोक्ता को बिजली चोरी में पकड़ा गया. उनके खिलाफ सिदगोड़ा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा […]
15 पर केस, 1.30 लाख रुपये जुर्मानाछोटागोविंदपुर : बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटागोविंदपुर सब डिवीजन के एसडीओ आरआर प्रसाद के नेतृत्व में बारीडीह अौर बागुननगर में दो दर्जन जगहों पर छापेमारी कर 15 उपभोक्ता को बिजली चोरी में पकड़ा गया. उनके खिलाफ सिदगोड़ा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा 1.30 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. पकड़े गये उपभोक्ताओं में टोका लगाकर, मीटर वाइपास कर अौर बकाया के कारण पूर्व से काटे गये कनेक्शनधारी शामिल हैं. छापेमारी में बकाया चुकायें, वैध तरीके से ही कनेक्शन लेंविद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि छोटागोविंदपुर के बाद दूसरे सब डिवीजन में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. उपभोक्ता अविलंब बिजली बकाया का भुगतान करें अौर वैध तरीके से बिजली का कनेक्शन ले. पकड़े जाने पर बिजली चोरी का नामजद केस अौर जुर्माना भी लगाया जायेगा.