मासूमों की याद में जले कैंडल (हैरी-18)

मासूमों की याद में जले कैंडल (हैरी-18) बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान (फ्लैग)विश्व बाल अधिकार दिवस संवाददाता. जमशेदपुर विश्व बाल अधिकार दिवस पर जुस्को के साथ मिल कर सीआइआइ – वाइआइ द्वारा बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. कीनन स्टेडियम में अभियान का शुभारंभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:09 PM

मासूमों की याद में जले कैंडल (हैरी-18) बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान (फ्लैग)विश्व बाल अधिकार दिवस संवाददाता. जमशेदपुर विश्व बाल अधिकार दिवस पर जुस्को के साथ मिल कर सीआइआइ – वाइआइ द्वारा बाल यौन शोषण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी. कीनन स्टेडियम में अभियान का शुभारंभ किया गया. इसके तहत उन बच्चों की याद में कैंडल जलाया गया जो अपनों की ही ज्यादती के शिकार हुए हैं.आज पूरे विश्व में हर दो में से एक बच्चे को ऐसे मानसिक आघात से गुजरना पड़ रहा है. सीआइआइ ने इन्हीं समस्याअों को उठाते हुए लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संरक्षक वंदना माथुर ने कैंडल जला कर किया. इस मौके पर सीआइआइ के अध्यक्ष विशाल अगरवाला, उपाध्यक्ष तापस साहू, प्रोजेक्ट मासूम के चेयरमैन उज्वला असुंधी के अलावा बच्चों ने कैंडल जला कर प्रार्थना की. उक्त अभियान विभिन्न स्कूलों एवं चौक- चौराहों में चला कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. अभियान को सफल बनाने में जुस्को एमडी आशीष माथुर, आचार समिति एपी सिंह, कैप्टन मिश्रा, कामथ एवं सुकन्या दास ने समर्थन दिया है.

Next Article

Exit mobile version