हावड़ा-पुणे साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट 28 से

हावड़ा-पुणे साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट 28 से – दुर्गापूजा में ट्रायल के रूप में चलाया गया था- बेहतर रेस्पांस मिलने पर किया गया रेगुलर- अपनी यात्रा में सात स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन की क्षमताकुल 15 कोच (सेकेंड एसी-4, थर्ड एसी-11) इन स्टेशनों पर ठहरेगीहावड़ा के बाद खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, भुसावल, पनवेल और पुणे.वरीय संवाददाता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:57 PM

हावड़ा-पुणे साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट 28 से – दुर्गापूजा में ट्रायल के रूप में चलाया गया था- बेहतर रेस्पांस मिलने पर किया गया रेगुलर- अपनी यात्रा में सात स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन की क्षमताकुल 15 कोच (सेकेंड एसी-4, थर्ड एसी-11) इन स्टेशनों पर ठहरेगीहावड़ा के बाद खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, भुसावल, पनवेल और पुणे.वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे 28 नवंबर से हावड़ा-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल चलायेगी. दुर्गापूजा के दौरान ट्रायल के तौर पर हावड़ा-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलायी गयी थी. इसका बेहतर रेस्पांस मिलने के कारण रेलवे ने ट्रेन को रेगुलर करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया है. उक्त ट्रेन के लिए अॉनलाइन बुकिंग शुरू हो गयी है. 15 कोच की क्षमता वाली एसी ट्रेन अपनी यात्रा में सात स्टेशनों पर ठहरेगी. \\\\B

Next Article

Exit mobile version