परसुडीह : टाटा मोटर्स कर्मी के घर 2.5 लाख की चोरी

परसुडीह : टाटा मोटर्स कर्मी के घर 2.5 लाख की चोरी- भाई विशाखापत्तनम और मां मामा के घर गयी थी – चोरों ने ग्रिल का ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह थानांतर्गत छोटा गोविंदपुर के महतोडीह में एम गणपति के घर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये नकद समेत 2.50 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:57 PM

परसुडीह : टाटा मोटर्स कर्मी के घर 2.5 लाख की चोरी- भाई विशाखापत्तनम और मां मामा के घर गयी थी – चोरों ने ग्रिल का ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह थानांतर्गत छोटा गोविंदपुर के महतोडीह में एम गणपति के घर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये नकद समेत 2.50 लाख रुपये का सामान चोरों ने उड़ा लिया. एम गणपति के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एम गणपति टेल्को कॉलोनी में रहते हैं. उनका महतोडीह में अपना घर है. 12 नवंबर को उनका बड़ा भाई एन शिव प्रकाश राव विशाखापत्तनम चले गये. अकेला होने के कारण मां घर में ताला बंद कर मामा के घर टिनप्लेट चली आयी. 17 नवंबर की सुबह सात बजे वह टाटा मोटर्स से ड्यूटी कर महतोडीह गये. वहां देखा कि घर का ग्रिल का ताला टूटा है. सारा सामान अस्त-व्यस्त है. चोर घर से पांच तोला सोना (कान की बाली-3 व अंगूठी-3), एलइडी टीवी, पीतल का सामान, कपड़ा, एक किलो की चांदी की थाली, 10 हजार रुपये नकद और घड़ी ले गये. शिव प्रकाश राव का साकची में टाइपिंग इंस्टीट्यूट है. 19 नवंबर को शिव प्रकाश राव अपने घर पहुंचे. चोरी गये सामान की सूची पुलिस को सौंपी.