मानगो : पुराना पाइप से जलापूर्ति ठप, त्राहिमाम
मानगो : पुराना पाइप से जलापूर्ति ठप, त्राहिमाम- मोटर खराब होने के कारण गुरुवार व शुक्रवार को नहीं हुई जलापूर्ति- उपभोक्ताओं ने एसडीओ व कार्यपालक अभियंता से शिकायत कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मोटर खराब होने के कारण मानगो जलापूर्ति से जुड़े पुराना पाइप से गुरुवार अौर शुक्रवार को जलापूर्ति नहीं हुई. इसकी शिकायत दर्जनों उपभोक्ताओं ने […]
मानगो : पुराना पाइप से जलापूर्ति ठप, त्राहिमाम- मोटर खराब होने के कारण गुरुवार व शुक्रवार को नहीं हुई जलापूर्ति- उपभोक्ताओं ने एसडीओ व कार्यपालक अभियंता से शिकायत कीवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मोटर खराब होने के कारण मानगो जलापूर्ति से जुड़े पुराना पाइप से गुरुवार अौर शुक्रवार को जलापूर्ति नहीं हुई. इसकी शिकायत दर्जनों उपभोक्ताओं ने मानगो पीएचइडी के एसडीओ व आदित्यपुर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम से की, लेकिन अबतक मोटर दुरुस्त नहीं कराया गया है. इससे क्षेत्र के हजारों उपभोक्ता परेशान हैं. आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल्द ही मोटर दुरुस्त किया जायेगा. पुराने कनेक्शन को नये कनेक्शन में तब्दील किया जायेगा.