बर्मामाइंस : टैंकर में आग से झुलसे खलासी की मौत
बर्मामाइंस : टैंकर में आग से झुलसे खलासी की मौत- मृतक के पुत्र ने थाने में की लिखित शिकायत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित विक्सन ट्रांसपोर्ट के गैरेज में मरम्मत के दौरान पेट्रोल-डीजल भरे टैंकर में आग लगने से झुलसे खलासी राम जतन पाल (59) की शुक्रवार शाम टीएमएच में मौत हो गयी. पुलिस […]
बर्मामाइंस : टैंकर में आग से झुलसे खलासी की मौत- मृतक के पुत्र ने थाने में की लिखित शिकायत वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी स्थित विक्सन ट्रांसपोर्ट के गैरेज में मरम्मत के दौरान पेट्रोल-डीजल भरे टैंकर में आग लगने से झुलसे खलासी राम जतन पाल (59) की शुक्रवार शाम टीएमएच में मौत हो गयी. पुलिस शव का शनिवार को पोस्टमार्टम करायेगी. बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग ने मृतक के बेटा सूरज पाल का बयान लिया. सूरज पाल ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि उसके पिता राम जतन पाल 30 वर्ष से काम करते थे. दोपहर में खाना खाकर वह काम पर गये. सवा तीन बजे खबर आयी कि गैरेज में आग लग गयी है. वह कुछ लोगों के साथ कंपनी के गैरेज में गया, तो देखा कि टैंकर से धुआं निकल रहा है. लोग आग बुझा रहे हैं. धुआं कम होने के बाद उसके पिता की चिल्लाने की आवाज सुनी. इसके बाद लोगों व कर्मचारियों की मदद से उसके पिता को टीएमएच ले जाया गया. कहा गया है कि टैंकर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. मामला लापरवाही का प्रतीत होता है. मालूम हो कि डिपो से टैंकर में पेट्रोल-डिजल लोड करने के बाद विक्सन रोडवेज के गैराज में मरम्मत के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी.