केपीएस खेलकूद में चैलेंजर विजेता
केपीएस खेलकूद में चैलेंजर विजेताजमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस का वार्षिक खेलकूद जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स में आयाेजित किया गया. टिनप्लेट महिला कल्याण एसोसिएशन (टीएलडब्ल्यूए) की प्रेसिडेंट डॉ वर्षा डागा ने बैलून उड़ाकर खेल कूद की शुरुआत की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन एपी आर नायर, डॉयरेक्टर श्रीकांत नायर, प्रधानाध्यापिका […]
केपीएस खेलकूद में चैलेंजर विजेताजमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस का वार्षिक खेलकूद जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स में आयाेजित किया गया. टिनप्लेट महिला कल्याण एसोसिएशन (टीएलडब्ल्यूए) की प्रेसिडेंट डॉ वर्षा डागा ने बैलून उड़ाकर खेल कूद की शुरुआत की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन एपी आर नायर, डॉयरेक्टर श्रीकांत नायर, प्रधानाध्यापिका श्रीमति मौसमी दास, रूपा मुखर्जी उपस्थित थी. सभी हाउस के बच्चों ने कदम ताल प्रस्तुत करते हुए अतिथियों को सलामी दी. खेलकूद का संचालन शिक्षिका मौसुमी झा व अरुण महतो ने किया. चैलेंजर हाउस की टीम 126 अंकों के साथ आेवरऑल विजेता बनी, जबकि कॉन्करर 122 अंकों के साथ उपविजेता बना. बालक वर्ग में बासेठ मुर्मू तथा बालिका वर्ग में गरिमा भारद्वाज सवश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं. खेलकूद के सफल आयोजन में श्रीकला करुणाकरण, मंजुला कुमारी, बरनाली चटर्जी, शीला सतीश, रीता सिंह, शाहीन, विनोद चंद्र, जय व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाआें का विशेष योगदान रहा.