जोगा अंतर स्कूल बालिका बास्केटबॉल शुरू
जोगा अंतर स्कूल बालिका बास्केटबॉल शुरूजमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की आेर से जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स में जोगा अंतर स्कूल बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. 22 स्कूलों के 350 जूनियर आैर सीनियर खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. जोगा की अध्यक्ष श्रीमंती सेन ने चैंपियनशिप का उदघाटन किया. इस अवसर पर जोगा […]
जोगा अंतर स्कूल बालिका बास्केटबॉल शुरूजमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की आेर से जेआरडी टाटा स्पोटर्स कांप्लेक्स में जोगा अंतर स्कूल बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. 22 स्कूलों के 350 जूनियर आैर सीनियर खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. जोगा की अध्यक्ष श्रीमंती सेन ने चैंपियनशिप का उदघाटन किया. इस अवसर पर जोगा सचिव लतिका सरीन भी उपस्थित थीं. राजीव सेठ ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.पहले दिन खेले गये मैचों में सेंट मेरिज इंग्लिश ने डीएवी एनआइटी को 11-6, डीबीएमएस कदमा ने एसडीएसएम को 15-6, सेक्रेड हर्ट कान्वेंट ने डीबीएमएस कदमा को 23-5, सेंट मेरीज इंग्लिश ने एसडीएसएम को 21-1, डीबीएमएस कदमा ने डीएवी एनआइटी को 16-0 से हराया. जेएच तारापोर, डीबीएमएस इंग्लिश व केपीएस बर्मामाइंस को वाकआेवर मिला.