इंडिगो फाइटर्स व टीएमएल ड्राइवलाइंस विजयी

इंडिगो फाइटर्स व टीएमएल ड्राइवलाइंस विजयीजमशेदपुर. टाटा मोटर्स इंटर डिवीजनल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुक्रवार को खेले गये मैचों में महिला वर्ग में इंडिगो फाइटर्स ने प्राइमा चैलेंजर्स को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिगो फाइटर्स ने 10 आेवर में तीन विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाये. जवाब में प्राइमा चैलेंजर्स की टीम तीन विकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 12:08 AM

इंडिगो फाइटर्स व टीएमएल ड्राइवलाइंस विजयीजमशेदपुर. टाटा मोटर्स इंटर डिवीजनल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुक्रवार को खेले गये मैचों में महिला वर्ग में इंडिगो फाइटर्स ने प्राइमा चैलेंजर्स को हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिगो फाइटर्स ने 10 आेवर में तीन विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाये. जवाब में प्राइमा चैलेंजर्स की टीम तीन विकेट के नुकसान पर 52 रन ही बना सकी. पुरुष वर्ग में टीएमएल ड्राइवलाइंस ने 20 आेवर में सात विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिगो फाइटर्स की टीम 19.2 आेवर में 105 रन बना सकी.झारखंड टीटी टीम घोषितजमशेदपुर. धर्मशाला में 24 से 29 नवंबर तक होनेवाली 77वें जूनियर व युवा नेशनल टीटी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. सचिव यूके चटर्जी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जूनियर व युवा बालिका वर्ग में श्रुति महानंद, सिमरन कुारी, चांदनी व सादिया शेख भाग लेंगी. एलएन मित्रा व संदीप शाहा चैंपियनशिप में ऑफिशियल्स के रूप में भाग लेंगे.आंध्रा एसोसिएशन मिडिल स्कूल का खेलकूद संपन्नजमशेदपुर. आंध्रा एसोसिएशन मिडिल स्कूल के मैदान में कक्षा 6 ए व 6 बी के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा सातवां ए व बी के बीच लंगड़ी का आयोजन हुआ. तमन्ना एंड ग्रुप (6 बी) कबड्डी में व बबीता मरांडी एंड ग्रुप (7 ए) लंगड़ी में विजयी रहा. विजेता ग्रुप को प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version