किसी भी मूर्ति से बड़ा है सरदार पटेल का कद

जमशेदपुर: बिहार के परिवहन मंत्री वृषण पटेल ने कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल का कद काफी ऊंचा था. गृहमंत्री रहते हुए पटेल ने जो काम किया और वतन को दिया है, वह देश के दस प्रधानमंत्री नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री पद के चक्कर में सरदार पटेल का कद कोई छोटा नहीं कर सकता है. गुजरात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 4:22 AM

जमशेदपुर: बिहार के परिवहन मंत्री वृषण पटेल ने कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल का कद काफी ऊंचा था. गृहमंत्री रहते हुए पटेल ने जो काम किया और वतन को दिया है, वह देश के दस प्रधानमंत्री नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री पद के चक्कर में सरदार पटेल का कद कोई छोटा नहीं कर सकता है. गुजरात में सरदार पटेल की प्रस्तावित मूर्ति निर्माण का नाम लिये बिना श्री पटेल ने कहा कि कोई ऐसा शिल्पकार नहीं जो पटेल के व्यक्तित्व से बड़ी मूर्ति बना दे. श्री पटेल ने उक्त बातें बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित 138वीं पटेल जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही. सरदार बल्लभ भाई पटेल सामाजिक उत्थान एवं शोध संस्थान द्वारा समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में जदयू के मंत्री, कांग्रेस के विधायक और भाजपा की पूर्व सांसद मौजूद थीं. समारोह के दौरान स्मारिका भी विमोचन किया गया. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता ओमप्रकाश ने किया. इस अवसर पर डॉ एसएम हसन, शहनवाज बानो, राम पारस, ललित, शालीग्राम राय समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे.

झारखंड गठन का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ

वृषण पटेल ने कहा कि बिहार से अलग होकर झारखंड इसलिए बना कि छोटे राज्य तरक्की करेंगे और विकास करेंगे, लेकिन झारखंड उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाया. जिसको लेकर इसका गठन किया गया था. श्री पटेल ने कहा कि बिहार को विकास का नया आयाम देने के कारण ही नीतीश कुमार की चर्चा प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार के रूप में भी होने लगी. एकता, सदभावना और भाईचारा से देश बनता है, लेकिन मौजूदा समय में देश को तोड़ने की हवा चल रही है. हमें यह तय करना है कि क्या हम देश को तोड़नेवालों के पीछे रहें या फिर उन्हें जवाब दें.

Next Article

Exit mobile version