अत्याधुनिक होगी स्वास्थ्य सुविधाएं

जमशेदपुर.खासमहल स्थित सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने के लिए शुक्रवार को सिविल सर्जन ने एक बैठक की. इसमें डॉ साहिर पाल, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर स्वर्ण सिंह, तुषार व देवेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे. इस दौरान अस्पताल को कैसे बेहतर बनाया जाये, इसपर चर्चा की गयी. अस्पताल में पार्किंग, शौचालय मरम्मत, डॉक्टर व स्टाफ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:53 AM
जमशेदपुर.खासमहल स्थित सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने के लिए शुक्रवार को सिविल सर्जन ने एक बैठक की. इसमें डॉ साहिर पाल, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर स्वर्ण सिंह, तुषार व देवेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे. इस दौरान अस्पताल को कैसे बेहतर बनाया जाये, इसपर चर्चा की गयी.

अस्पताल में पार्किंग, शौचालय मरम्मत, डॉक्टर व स्टाफ के हाथ धोने की व्यवस्था, आेपीडी को साफ रखने, सहिया डेस्क को दूसरे जगह हटाने, अस्पताल की लाइट ठीक करने, अस्पताल में पर्दा लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं डॉक्टरों की ड्यूटी चार्ट बोर्ड पर अंकित करने का निर्णय लिया गया. अस्पताल के छोटे-छोटे कार्य जल्द निबटाने का निर्णय लिया गया.

10 लाख से होगा अस्पताल का कायाकल्प
अस्पताल प्रबंधन सोसाइटी ने अस्पताल के सामान की खरीदारी के लिए दस लाख रुपये दिये हैं. अस्पताल खुलने के बाद पहली बार पैसा मिला है. सिविल सर्जन सर्जन डॉक्टर एस के झा ने बताया कि उक्त राशि कहां खर्च करना है, इसके लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन सोसायटी के तहत प्रतिदिन पांच हजार रुपये खर्च किया जा सकता है. सबसे पहले अस्पताल में लगी टीवी, पानी का पाइप, पर्दा सहित अन्य सामान की खरीदारी व मरम्मत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version