कांड्रा : डंपर के धक्के से टेंपो पलटी, नौ घायल (मनमोहन 6 से 10)
कांड्रा : डंपर के धक्के से टेंपो पलटी, नौ घायल (मनमोहन 6 से 10)- चौका से बाजार करने के लिए सभी कांड्रा बाजार आ रहे थे- कांड्रा पुलिया के पास हुई घटना, घायलों में दो वर्ष का बच्चा भी – सभी घायलों को हाइवे एंबुलेंस से एमजीएम में लाया गया संवाददाता, जमशेदपुर चौका के बंसा […]
कांड्रा : डंपर के धक्के से टेंपो पलटी, नौ घायल (मनमोहन 6 से 10)- चौका से बाजार करने के लिए सभी कांड्रा बाजार आ रहे थे- कांड्रा पुलिया के पास हुई घटना, घायलों में दो वर्ष का बच्चा भी – सभी घायलों को हाइवे एंबुलेंस से एमजीएम में लाया गया संवाददाता, जमशेदपुर चौका के बंसा गांव से कांड्रा बाजार आ रही टेंपो को कांड्रा पुलिया के पास अनियंत्रित डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे टेंपो में सवार नौ लोग घायल हो गये. घायलों में दो साल का बच्चा भी है. घटना शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. घायलों को हाइवे एंबुलेंस सेवा से एमजीएम अस्पताल लाया गया. यहां सभी को भरती कर लिया गया. सभी चौका के बंसा गांव के निवासी हैं. वे लोग कांड्रा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के लिए जा रहे थे. घायलों में नेपाल प्रामाणिक, जयश्री, मानगो मांझी, सुरुकनी महतो, राजा बाला प्रमाणिक, सुकनी देवी, दो साल का बच्चा और उसकी मां (बेहोश होने के कारण नाम नहीं पता चला) शामिल है. घटना में घायल अकाली देवी ने बताया कि सभी बंसा गांव (चौका) के रहने वाले हैं. सभी डाला टेंपो बुक कर कांड्रा में बाजार करने के लिए आ रहे थे. कांड्रा बाजार से कुछ दूरी पर पुलिया पार करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दिया. इस कारण टेंपो पलट गयी. उस पर सवार सभी लोग जख्मी हो गये.