जुगसलाई : एटीएम बदल कर 39 हजार उड़ाये
जुगसलाई : एटीएम बदल कर 39 हजार उड़ाये संवाददाता, जमशेदपुर हरहरगुट्टू योगी होटल निवासी सुषमा देवी का एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 39 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. सुषमा ने जुगसलाई थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला 14 नवंबर की सुबह 11.45 बजे एक्सिस बैंक एटीएम (जुगसलाई) […]
जुगसलाई : एटीएम बदल कर 39 हजार उड़ाये संवाददाता, जमशेदपुर हरहरगुट्टू योगी होटल निवासी सुषमा देवी का एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से 39 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. सुषमा ने जुगसलाई थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मामला 14 नवंबर की सुबह 11.45 बजे एक्सिस बैंक एटीएम (जुगसलाई) का है. सुषमा देवी अपने पति कुमार राजेश के साथ पैसा निकालने एक्सिस बैंक के एटीएम में गयीं. वहां से दस हजार रुपये निकाले. उसके बाद जब सुषमा और उसके पति ने और पैसा निकालने का प्रयास किया तो एटीएम से पैसा नहीं निकला. वहां मौजूद एक युवक ने एटीएम देखा और उसे धो कर फिर से लगाने की बात कही. उसके बाद सुषमा एसबीआइ बैंक स्टेशन रोड के एटीएम में पैसा निकालने के लिए कार्ड लगाया, जिस दौरान कार्ड को ब्लॉक बताया गया. उसके तुरंत बाद ही मोबाइल पर पांच हजार, दस हजार और 24 हजार रुपया के निकासी का लगातार मैसेज आया. उन लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर से फोन पर बात की. इस पर कस्टमर केयर अधिकारी ने बताया कि रेलवे क्राॅसिंग, जुगसलाई के पास बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पांच और दस हजार रुपये निकाले गये हैं और 24 हजार रुपये विकास ज्वेलर्स से खरीदारी के दौरान निकाले गये हैं.