जगद्धात्री पूजा में हुआ चंडी महायज्ञ
जगद्धात्री पूजा में हुआ चंडी महायज्ञ (फोटो रिषी 19)चंडीबाबा मंदिर में जगद्धात्री पूजा का दूसरा दिनरविवार को होगा सप्तशती महायज्ञ, जुटेंगे श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कदमा स्थित चंडी बाबा मंदिर में चल रहे जगद्धात्री पूजा अनुष्ठान के तहत शनिवार को चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें पूरे दिन मां की उपासना के मंत्र गूंजते […]
जगद्धात्री पूजा में हुआ चंडी महायज्ञ (फोटो रिषी 19)चंडीबाबा मंदिर में जगद्धात्री पूजा का दूसरा दिनरविवार को होगा सप्तशती महायज्ञ, जुटेंगे श्रद्धालुलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कदमा स्थित चंडी बाबा मंदिर में चल रहे जगद्धात्री पूजा अनुष्ठान के तहत शनिवार को चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें पूरे दिन मां की उपासना के मंत्र गूंजते रहे. सुबह आठ बजे चंडी बाबा के पुत्र देवी दास मुखर्जी के पौरोहित्य में आरंभ महायज्ञ दाेपहर डेढ़ बजे तक चला. इसके बाद पुष्पांजलि अर्पित की गयी तथा हवन आदि अनुष्ठान हुए. चंडी महायज्ञ के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भोग का वितरण हुआ. इसमें 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. श्रद्धालुओं को बिठाकर भोग खिलाया गया, जबकि उन्हें हंडियों में भी भोग प्रदान किया गया. महायज्ञ में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा के अलावा उनके परिवारवाले व रोड़ेया सोरेन, काबलू महतो आदि लोग उपस्थित रहे. रविवार को मंदिर में महा सप्तशती यज्ञ का आयोजन होगा. इसमें संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के शामिल होने की संभावना है.