कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर, बैंकों में खाली रहीं सीटें (दुबेजी 2, 3)
कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर, बैंकाें में खाली रहीं सीटें (दुबेजी 2, 3)- बैंक शाखा के बाहर प्रबंधन ने लगाया नोटिस – सोमवार को भी कामकाज होगा प्रभावित उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव कार्य में बैंककर्मियाें सहित सरकारी कर्मचारी लगाये गये हैं. बैंककर्मियाें के चुनाव ड्यूटी पर जाने के कारण शनिवार को कई बैंकाें में कामकाज प्रभावित […]
कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर, बैंकाें में खाली रहीं सीटें (दुबेजी 2, 3)- बैंक शाखा के बाहर प्रबंधन ने लगाया नोटिस – सोमवार को भी कामकाज होगा प्रभावित उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव कार्य में बैंककर्मियाें सहित सरकारी कर्मचारी लगाये गये हैं. बैंककर्मियाें के चुनाव ड्यूटी पर जाने के कारण शनिवार को कई बैंकाें में कामकाज प्रभावित हुआ. कई शाखाआें में कर्मचारियाें की संख्या नहीं के बराबर थी. बैंक प्रबंधन ने बैंक की शाखा के बाहर नाेटिस लगा दिया है कि अधिकांश कर्मचारी चुनाव डयूटी पर हैं. कर्मचारियाें की संख्या काफी कम है, इसलिए जरूरी काम ही निष्पादित किया जायेगा. इस व्यवस्था में सहयाेग करें. एसबीअाइ यूनियन के प्रमुख कॉमरेड सुभाशीष भट्टाचार्या ने बताया कि उनके बैंक से सबसे अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर गये हैं. इसके कारण कई शाखाआें में शुक्रवार-शनिवार काे पूरी तरह से कामकाज प्रभावित रहा. कर्मचारियाें के मंगलवार काे लाैटने की संभावना है, जिसके बाद कामकाज सामान्य हाेगा. कुछ शाखाआें में लंबी कतार लगी, काम धीमा हाेने पर वहां कर्मचारियाें अाैर ग्राहकाें के साथ बकझक भी हुई.