बीएड व एमएड में विभन्नि पदों के अभ्यर्थियों की सूची जारी
बीएड व एमएड में विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों की सूची जारीकोल्हान विश्वविद्यालय ने सूची के साथ की साक्षात्कार तिथि घोषणा (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड व एमएड में कांट्रैक्ट पर विभागाध्यक्ष (एचओडी) व शिक्षकों समेत कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गयी है. साथ ही साक्षात्कार […]
बीएड व एमएड में विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों की सूची जारीकोल्हान विश्वविद्यालय ने सूची के साथ की साक्षात्कार तिथि घोषणा (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड व एमएड में कांट्रैक्ट पर विभागाध्यक्ष (एचओडी) व शिक्षकों समेत कर्मचारियों के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गयी है. साथ ही साक्षात्कार के लिए शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गयी है. एकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कर्मचारियों के विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार 27 नवंबर को होगा. जबकि एचओडी समेत शिक्षकों के विभिन्न पदों के लिए शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को 30 नवंबर और 1 व 2 दिसंबर को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. उन्हें साक्षात्कार के प्रारंभिक समय से एक घंटा पूर्व रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. सूची में पद, अभ्यर्थियों के नाम, साक्षात्कार की तिथि व समय भी अंकित है. इसके अलावा वैसे आवेदकों की सूची भी प्रकाशित की गयी है, जिनके आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. दोनों सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर उपलब्ध है.कुल आवेदक 291, रद्द हुए 75बीएड व एमएड में विभागाध्यक्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व एकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत कर्मचारियों के विभिन्न पदों के लिए कुल 291 आवेदन विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए थे. इनमें से 75 आवेदन रद्द हुए हैं.विभिन्न पदों के 216 उम्मीदवारएचओडी, शिक्षकों से लेकर कर्मचारियों के विभिन्न पदों के लिए 216 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. इनमें बीएड के एचओडी व शिक्षकों के विभिन्न पदों के 143 और एमएड के 33 उम्मीदवार हैं, जबकि बीएड व एमएड में कर्मचारियों के विभिन्न पदों के 40 उम्मीदवार है.——————–बीएड : किस पद के लिए कब साक्षात्कार पद तिथि समय- असिस्टेंट प्रोफेसर (फाउंडेशन कोर्स) 30 नवंबर 10:00-1:00 बजे- असिस्टेंट प्रोफेसर (करिकुलम एंड पैडागोगी) 30 नवंबर 10:00-1:00 बजे- असिस्टेंट प्रोफेसर (फाउंडेशन कोर्स) 30 नवंबर 2:00-4:00 बजे- एचओडी (हेड ऑफ डिपार्टमेंट) 30 नवंबर 4:00 से 5:00 बजे- असिस्टेंट प्रोफेसर (करिकुलम एंड पैडागोगी) 01 दिसंबर 10:00-1:00 बजे (क्रमांक 1 से 31 तक)- असिस्टेंट प्रोफेसर (करिकुलम एंड पैडागोगी) 01 दिसंबर 02:00-5:00 बजे (क्रमांक 32 से 611 तक)एमएड : किस पद के लिए कब साक्षात्कार पद तिथि समय- एचओडी / प्रिंसिपल 02 दिसंबर 10:00 से 1:00 बजे- एसोसिएट प्रोफेसर 02 दिसंबर 10:00 से 1:00 बजे- असिस्टेंट प्रोफेसर 02 दिसंबर 10:00 से 1:00 बजेकर्मचारी : किन पदों के लिए कब साक्षात्कार पद तिथि समय- एमएड : आइटी एक्जीक्यूटिव / मेंटेनेंस स्टाफ,लाइब्रेरी असिस्टेंट / रिसोर्स सेंटर को-ऑर्डिनेटर,ऑफिस असिस्टेंट / कंप्यूटर ऑपरेटर 27 नवंबर 10:00-1:00 बजे- बीएड : ऑफिस असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर,ऑफिस कम एकाउंट असिस्टेंट,लैब अटेंडेंट / हेल्पर / सपोर्टिंग स्टाफ 27 नवंबर 10:00-1:00 बजे- बीएड : लाइब्रेरियन,स्टोर कीपर,परफॉर्मिंग आर्ट,स्पेशलाइज्ड कोर्स फिजिकल एजुकेशन 27 नवंबर 2:00-5:00 बजे