खान-पान में गड़बड़ी से होती है पाइल्स (मनमोहन 11)

खान-पान में गड़बड़ी से होती है पाइल्स (मनमोहन 11) – गंगा मेमोरियल में 25 साल में 11135 ऑपरेशन हुआ- इसमें 30 प्रतिशत लोगों को दोबारा ऑपरेशन किया गयासंवाददाता, जमशेदपुरज्यादा देर तक खड़े रहना और खान-पान में गड़बड़ी से पाइल्स (बवासीर) का खतरा रहता है. मलद्वार में खुजली होने पर पाइल्स हो सकती है. जबकि अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:21 PM

खान-पान में गड़बड़ी से होती है पाइल्स (मनमोहन 11) – गंगा मेमोरियल में 25 साल में 11135 ऑपरेशन हुआ- इसमें 30 प्रतिशत लोगों को दोबारा ऑपरेशन किया गयासंवाददाता, जमशेदपुरज्यादा देर तक खड़े रहना और खान-पान में गड़बड़ी से पाइल्स (बवासीर) का खतरा रहता है. मलद्वार में खुजली होने पर पाइल्स हो सकती है. जबकि अधिक पानी (दिनभर में चार लीटर से अधिक) पीने वालों को पाइल्स नहीं हो सकती है. इसके प्रति जागरूक रहने से इससे बचा जा सकता है. उक्त बातें शनिवार को वर्ल्ड पाइल्स डे पर मानगो स्थित गंगा मेमोरियल अस्पताल में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ एन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पाइल्स के अधिक मरीज मिल रहे हैं. माेटापा और खान-पान सही कर इसपर नियंत्रण किया जा सकता है. शुरू में इसका इलाज करने से यह दवा से ठीक हो सकता है. शुरू में इलाज नहीं होने पर ऑपरेशन ही रास्ता है. वर्तमान में नयी विधि से ऑपरेशन किया जा रहा है. दूरबीन से ऑपरेशन करने पर मरीज दो दिनों में ठीक होकर घर चला जाता है. तीसरे दिन वह अपने काम पर लग जाता है. इसमें चीरफाड़ नहीं की जाती है. दवा की भी जरूरत नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version