सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा स्ट्रांग रूम

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा स्ट्रांग रूमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांदा प्रखंड का स्ट्रांग रूम अौर मतगणना केंद्र घाटशिला स्थित जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में बनाया गया है. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. उसका मॉनीटर बाहर रहेगा. स्ट्रांग रूम में सभी सुविधाएं रहेगी. रविवार को मतदान समाप्ति के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:37 PM

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा स्ट्रांग रूमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांदा प्रखंड का स्ट्रांग रूम अौर मतगणना केंद्र घाटशिला स्थित जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में बनाया गया है. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. उसका मॉनीटर बाहर रहेगा. स्ट्रांग रूम में सभी सुविधाएं रहेगी. रविवार को मतदान समाप्ति के बाद स्ट्रांग रूम में बैलेट बॉक्स लाकर रखे जायेंगे. 19 दिसंबर तक स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. ——————एडीएम बनाये गये स्ट्रांग रूम के प्रभारी पदाधिकारी- तीनों प्रखंड के लिए अलग-अलग टीम व काउंटर मतदान समाप्ति के बाद जेसी बोस हाइ स्कूल स्थित स्ट्रांग रूम में बैलेट बॉक्स, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, घोषणा पत्र, रिकार्ड किये गये कुल मतों का लेखा, पेपरसील लेखा, फार्म 17 क, स्टेचुरी पैकेट, नन स्टेचुरी पैकेट व अन्य कागजातों को प्राप्त करने के लिए तीनों प्रखंडों के लिए अलग-अलग टीम बनायी गयी है, जिसमें एडीएम बाल किशुन मुंडा को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. मुसाबनी में उनके साथ जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ जीतेंद्र कुमार सिन्हा को सहयोगी पदाधिकारी, डीटीअो संजय पीएम कुजूर को प्रभारी पदाधिकारी, सहायक अभियंता लाल जी शर्मा को सहयोगी पदाधिकारी, सीअो विशालदीप खलको को प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सिपाही राय को सहयोगी पदाधिकारी, बीडीअो मो मुजाहिद अंसारी को प्रभारी पदाधिकारी तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आनंद कुमार शर्मा को सहयोगी पदाधिकारी पदाधिकारी बनाया गया है. डुमरिया में एडीएम के साथ सहायक अभियंता उदय कुमार सिंह को सहयोगी पदाधिकारी, डीटीअो संजय पीएम कुजूर को प्रभारी पदाधिकारी, पणन पदाधिकारी जय प्रकाश श्रीवास्तव को सहयोगी पदाधिकारी, अंचलाधिकारी महेश्वर महतो को प्रभारी पदाधिकारी पार्वती हेंब्रम को सहयोगी पदाधिकारी, बीडीअो मृत्युंजय कुमार को प्रभारी पदाधिकारी तथा सहायक अभियंता राजीव कुमार सिंह व कनीय अभियंता केसी यादव को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है. गुड़ाबांधा में एडीएम के साथ सहायक अभियंता राजकुमार सिन्हा को सहयोगी पदाधिकारी, डीटीअो के साथ पणन पदाधिकारी शिव पूजन प्रसाद को सहयोगी पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास को प्रभारी पदाधिकारी व सहायक अभियंता राम इकबाल सिंह को सहयोगी पदाधिकारी अौर बीडीअो अशोक कुमार को प्रभारी पदाधिकारी तथा कनीय अभियंता अनिल कच्छप व पंचायत सेवक भरत चंद्र महतो को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है. तीनों प्रखंडों के स्ट्रांग रूम में बैलेट बॉक्स समेत अन्य सामग्री प्राप्त करने के लिए रिशेप्सन काउंटर बनाया गया है. मुसाबनी प्रखंड के लिए 6,डुमरिया के लिए 4 अौर गुड़ाबांधा के लिए 3 काउंटर बनाये गये हैं.————–

Next Article

Exit mobile version