छात्र ने बाइक से साइकिल सवार को धक्का मारा (ऋषि-1,3,5)

छात्र ने बाइक से साइकिल सवार को धक्का मारा (ऋषि-1,3,5)संवाददाता, जमशेदपुर साकची केएसएमएस स्कूल के छात्र सौरभ कुमार ने अपनी बाइक से जुबिली पार्क के पास साइकिल सवार को धक्का मार दिया. घायल साइकिल सवार को जर्मा सेवा की गाड़ी से एमजीएम अस्पताल भेजवाया गया. घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की है. सौरभ तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:37 PM

छात्र ने बाइक से साइकिल सवार को धक्का मारा (ऋषि-1,3,5)संवाददाता, जमशेदपुर साकची केएसएमएस स्कूल के छात्र सौरभ कुमार ने अपनी बाइक से जुबिली पार्क के पास साइकिल सवार को धक्का मार दिया. घायल साइकिल सवार को जर्मा सेवा की गाड़ी से एमजीएम अस्पताल भेजवाया गया. घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की है. सौरभ तेज गति से अपनी पल्सर बाइक से जुबिली पार्क पार कर रहा था. उसी दौरान उसने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. वह मौके से फरार होने लगा लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. इतने में स्कूल के अन्य छात्र-छात्राएं भी पहुंच गये. बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद भीड़ को हटाया गया. टेल्को : चोरी की दो बाइक के साथ तीन धराये जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है. टेल्को पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.