पंसस प्रत्याशी पर गलत जानकारी देने का आरोप
पंसस प्रत्याशी पर गलत जानकारी देने का आरोप- मतदाता सूची में दाे जगह है नामजमशेदपुर. दक्षिण बागबेड़ा पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात की उम्मीदवार प्रेमा देवी का नाम मतदाता सूची में दाे जगह हाेने की शिकायत विजय कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी के पास की है. बागबेड़ा निवासी विजय ने बताया कि प्रेमा देवी का […]
पंसस प्रत्याशी पर गलत जानकारी देने का आरोप- मतदाता सूची में दाे जगह है नामजमशेदपुर. दक्षिण बागबेड़ा पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात की उम्मीदवार प्रेमा देवी का नाम मतदाता सूची में दाे जगह हाेने की शिकायत विजय कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी के पास की है. बागबेड़ा निवासी विजय ने बताया कि प्रेमा देवी का नाम प्रानिक्ष संख्या 4 की मतदाता सूची में क्रम संख्या 10 आैर बागबेड़ा ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 की मतदाता सूची के क्रमांक 154 में दर्ज है. उन्हाेंने शपथ पत्र में गलत जानकारी दी है. इसलिए उनका नामांकन रद्द कर देना चाहिए. निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन काे जांच में सही करार दिया. विजय कुमार ने बताया कि इस मामले की शिकायत चुनाव आयाेग, मुख्यमंत्री आैर राज्य के मुख्य सचिव से की जायेगी.