विजया गार्डेन क्विज कांटेस्ट छह को

विजया गार्डेन क्विज कांटेस्ट छह कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह स्थित विजया गार्डेन में 6 दिसंबर को क्विज का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता तीन स्तरीय होगी. यह जानकारी साकची स्थित विनय आइएएस एकेडमी के निदेशक विनय सिंह व नाग बाबू ने दी. उन्होंने बताया है कि प्रतियोगिता के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों की शिक्षक-शिक्षिकाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 10:10 PM

विजया गार्डेन क्विज कांटेस्ट छह कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीडीह स्थित विजया गार्डेन में 6 दिसंबर को क्विज का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता तीन स्तरीय होगी. यह जानकारी साकची स्थित विनय आइएएस एकेडमी के निदेशक विनय सिंह व नाग बाबू ने दी. उन्होंने बताया है कि प्रतियोगिता के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों की शिक्षक-शिक्षिकाओं की एक टीम का गठन किया गया है. टीम में गुलमोहर स्कूल की शिक्षिका प्रीति सिन्हा, डीबीएमएस कदमा की संपा बनर्जी, हिल टॉप स्कूल की पूर्व शिक्षिका संगीता सिन्हा, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर की शिक्षिका राखी सिंह, एआइडब्ल्यूसी बारीडीह की विमला सिंह, संत जोसेफ स्कूल गोलमुरी के एमके सिन्हा व अन्य शामिल हैं. प्रतियोगिता तीन अलग-अलग वर्गों में होगी. इसमें नर्सरी से तीसरी, चौथी से सातवीं और आठवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के तीन अलग-अलग वर्ग होंगे. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में नकद 5000 रुपये प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि तीन विजयी प्रतिभागी क्रमश: विजया हेरिटेज कदमा, विजया गोल्डेन टाउन सोनारी व विजया ग्रीन अर्थ मानगो से चुने हुए प्रतिभागियों के साथ इंटर विजया क्विज कांटेस्ट में शामिल होंगे. इसमें पुरस्कार राशि 10,000 रुपये होगी. क्विज कांटेस्ट को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें प्रभाकर शर्मा, सुमित वर्मा, अनूप गुप्ता, अविनाश कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version