जिप : जयंती का नाम कटा, यासमीन पर मानदेय का पेंच (ऋषि 6)

जिप : जयंती का नाम कटा, यासमीन पर मानदेय का पेंच (ऋषि 6)- जमशेदपुर के सात सीटों में से तीन सीटों के नामांकन की हुई स्क्रूटनी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के सात सीटों में से तीन सीटों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी (एडीसी) सुनील कुमार के नेतृत्व में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 10:10 PM

जिप : जयंती का नाम कटा, यासमीन पर मानदेय का पेंच (ऋषि 6)- जमशेदपुर के सात सीटों में से तीन सीटों के नामांकन की हुई स्क्रूटनी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के सात सीटों में से तीन सीटों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी (एडीसी) सुनील कुमार के नेतृत्व में की गयी. निर्वाचन क्षेत्र के वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण जमशेदपुर 4 से नामांकन करने वाली जयंती देवी का नामांकन रद्द हो गया है. बताया जाता है कि जयंती देवी का नाम जमशेदपुर 5 के वोटर लिस्ट में है. उन्होंने पहले जमशेदपुर-5 से ही परचा खरीदा था, लेकिन किसी के सुझाव के बाद उन्होंने जमशेदपुर 5 का परचा कैंसिल कर जमशेदपुर 4 का परचा खरीदा अौर नामांकन किया. जमशेदपुर 4 के वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के कारण उनका नामांकन रद्द हो गया. यासमीन को सोमवार तक मौका दूसरी ओर जमशेदपुर 5 से बारीनगर निवासी यासमीन परवीन ने नामांकन किया है. जमशेदपुर 5 से नामांकन करने वाली बारीनगर निवासी शगुफ्ता यासमीन ने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी को स्क्रूटनी के समय शिकायत कर कहा कि यासमीन परवीन टाटा मोटर्स के परिवार कल्याण संस्थान में काम करती है. संस्थान को सिविल सर्जन कार्यालय से सरकारी अनुदान दिया जाता है. इससे यासमीन परवीन को मानदेय-वेतन मिल सकता है. सरकारी मानदेय-वेतन लेने वाले चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, इसलिए उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जाये. एडीसी ने शगुफ्ता नाज को दोपहर 3 बजे तक शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत देने का निर्देश दिया. निर्देशानुसार शगुफ्ता नाज ने शपथ पत्र के साथ लिखित शिकायत दी है जिसके बाद एडीसी ने यासमीन परवीन को सोमवार की सुबह 11 बजे तक संस्थान से लिखित लाने का निर्देश दिया है कि उसे सिविल सर्जन कार्यालय से अनुदान अौर उसके आधार पर उसे मानदेय नहीं मिलता है. यासमीन परवीन अगर संस्थान से लिखित नहीं लाती है तो उसकी उम्मीदवारी समाप्त हो जायेगी. दो सेट में नामांकन के कारण बचे दीपकवहीं जमशेदपुर 4 से नामांकन करने वाले दीपक महतो के एक सेट में प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं रहने के कारण उसका नामांकन रद्द हो गया. दीपक महतो द्वारा दो सेट में नामांकन करने के कारण दूसरे सेट के कारण उसकी उम्मीदवारी बची रह गयी. —————जिप : स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशी जमशेदपुर 4 (16 उम्मीदवार)- पिंटू दत्ता, कृष्णा लोहार, फणी भूषण महतो, अश्विनी कुमार गौड़, स्वपन कुंडू, गोविंद महतो, अशोक कुमार गोप, जगन्नाथ गोप, राजेश कर्मकार, भीकू महतो, कृष्णा महतो, वन बिहारी महतो, शंकर महतो, राम चंद्र महतो, दीपक महतो, आनंद महतो. ——————–जमशेदपुर 5 (12 उम्मीदवार)- शांति देवी, सुष्मिता भद्र, माला त्रिपाठी, शगुफ्ता नाज, इंदू देवी, नेहा उपाध्याय, यासमीन परवीन (निर्णय लंबित), सुनीता शाह, कांता कुमारी देवी, अंजू देवी, प्रेम लता, शाहजहां खातून. —————–जमशेदपुर 6 (11 उम्मीदवार)- अंबुज कुमार ठाकुर, राजकुमार सिंह, जीतेंद्र कर्मकार, डेमका सोय, ढाटू हेंब्रम, अमृता देवी, मिठुन चक्रवर्ती, भगवान शर्मा, संजय कुमार मालाकार, विनय पूर्ति, विकास राय. ————————–चार सीटों की स्क्रूटनी कलजमशेदपुर प्रखंड की सात सीटों में से चार सीटों के जिला परिषद सदस्य के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी सोमवार को होगी. सोमवार को प्रत्याशियों की उपस्थिति में जमशेदपुर 7, 8, 9 एवं 10 की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार एवं उनकी टीम करेगी.——————–जिप : पोटका की दो सीटों की स्क्रूटनी पूरीपोटका के जिला परिषद सदस्य के चार सीटों में दो सीट (पोटका 11 एवं पोटका 12) की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी (एसअोआर) बिंदेश्वरी तातमा ने की. दोनों सीटों के लिए नामांकन करने वाले किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं कटा. पोटका 11 में 4 तथा 12 में 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं, हालांकि नाम वापसी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version