सीमा सील : चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान
सीमा सील : चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान – राज्य में आने-जाने वाले सभी वाहनों की हो रही जांच संवाददाता, जमशेदपुर मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा प्रखंड में रविवार को होने वाले मतदान के दौरान बंगाल और ओड़िशा की सीमा पर सुरक्षा कड़ी रहेगी. सीमा पर जिला बल सहित सीआरपीएफ और जैप के जवान को तैनात […]
सीमा सील : चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान – राज्य में आने-जाने वाले सभी वाहनों की हो रही जांच संवाददाता, जमशेदपुर मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा प्रखंड में रविवार को होने वाले मतदान के दौरान बंगाल और ओड़िशा की सीमा पर सुरक्षा कड़ी रहेगी. सीमा पर जिला बल सहित सीआरपीएफ और जैप के जवान को तैनात किया गया है. राज्य के बाहर से आने-जाने वाले वाहनों व सामान की जांच की जा रही है. जिला के ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. सभी बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह टाइट है. बिना पहचान पत्र के बूथ में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है, ताकि मतदान के दौरान कोई विवाद न हो. वहीं दूसरी ओर पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां चुनाव संबंधित किसी प्रकार की जानकारी आम लोग दे सकेंगे.