जेवीएम, जेडीपी और एआइयूडीएफ मिलकर लड़ेंगे असम चुनाव

जेवीएम, जेडीपी और एआइयूडीएफ मिलकर लड़ेंगे असम चुनाव जमशेदपुर. झारखंड दिशोम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सालखन मुर्मू ने विज्ञिप्त जारी कर कहा है कि 20 नवंबर को नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जेवीएम प्रमुख बाबुलाल मरांडी भी शामिल हुए़ समारोह में श्री मरांडी की मुलाकात अॉल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष- सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 10:42 PM

जेवीएम, जेडीपी और एआइयूडीएफ मिलकर लड़ेंगे असम चुनाव जमशेदपुर. झारखंड दिशोम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सालखन मुर्मू ने विज्ञिप्त जारी कर कहा है कि 20 नवंबर को नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जेवीएम प्रमुख बाबुलाल मरांडी भी शामिल हुए़ समारोह में श्री मरांडी की मुलाकात अॉल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष- सांसद बदरूद्दीन अजमल के साथ हुई़ जेवीएम, जेवीएम और एआइयूडीएफ आगामी विस चुनाव मार्च-अप्रैल-2016 में मिलकर लडेंगे़ इस बिंदु पर अनौपचारिक बातचीत हो गयी है़ उन्हाेंने कहा कि एआइयूडीएफ के नेता आगामी 24 नवंबर को जेडीपी और एएसए द्वारा आयोजित प्रोटेस्ट रैली (असम के कोकड़ाझाड-श्रीरामपुर) में महामंत्री अनीमुल्ला के साथ शामिल होंगे़ रैली में सालखन मुर्मू भी शामिल होंगे़

Next Article

Exit mobile version