श्रद्धालुओं ने सुनी भक्तराज ध्रुव की कथा असंपािदत
श्रद्धालुओं ने सुनी भक्तराज ध्रुव की कथा असंपािदत(फोटो आयी होगी)राधा गोविंद मंदिर में भागवत कथा का चौथा दिनजमशेदपुर : साकची फ्लोर मिल एरिया स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन, शनिवार को वृंदावन से पधारे प्रवचनकर्ता आचार्य सीताराम दास ने भक्त ध्रुव के चरित की कथा […]
श्रद्धालुओं ने सुनी भक्तराज ध्रुव की कथा असंपािदत(फोटो आयी होगी)राधा गोविंद मंदिर में भागवत कथा का चौथा दिनजमशेदपुर : साकची फ्लोर मिल एरिया स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन, शनिवार को वृंदावन से पधारे प्रवचनकर्ता आचार्य सीताराम दास ने भक्त ध्रुव के चरित की कथा प्रस्तुत की. इसमें उन्होंने भक्तराज ध्रुव की अनन्य भक्ति का वर्णन किया. इसके अलावा उन्होंने भक्त प्रह्लाद एवं नृसंहावतार की कथा भी सुनायी. श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं.