टाटा से गम्हरिया का भाड़ा आज से दस रुपये
टाटा से गम्हरिया का भाड़ा आज से दस रुपयेजमशेदपुर. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को टाटा से आदित्यपुर, गम्हरिया, आसनबनी, गोविंदपुर जाने के लिए रविवार से 10 रुपये किराया देना होगा. पहले इन स्टेशनों का किराया पांच रुपये था. पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के निदेशक (पैसेंजर एंड मार्केटिंग ) विक्रम सिंह ने पत्र भेजकर […]
टाटा से गम्हरिया का भाड़ा आज से दस रुपयेजमशेदपुर. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को टाटा से आदित्यपुर, गम्हरिया, आसनबनी, गोविंदपुर जाने के लिए रविवार से 10 रुपये किराया देना होगा. पहले इन स्टेशनों का किराया पांच रुपये था. पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के निदेशक (पैसेंजर एंड मार्केटिंग ) विक्रम सिंह ने पत्र भेजकर दपू रेलवे समेत सभी जोन के जीएम को नयी दरें लागू करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया था. नीलांचल एक्सप्रेस चार घंटा लेट : न्यू दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस शनिवार को चार घंटा लेट टाटा नगर पहुंची.