खेल के मैदान में न बनायें सामुदायिक भवन
खेल के मैदान में न बनायें सामुदायिक भवन -सोनारी नॉर्थ के लोगों ने मंत्री सरयू राय को ज्ञापन सौंपाजमशेदपुर. सोनारी नाॅर्थ के लोगों ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों को ज्ञापन देकर नार्थ खेल के मैदान में सामुदायिक भवन नहीं बनाने की मांग की है.ज्ञापन में कहा है कि सोनारी […]
खेल के मैदान में न बनायें सामुदायिक भवन -सोनारी नॉर्थ के लोगों ने मंत्री सरयू राय को ज्ञापन सौंपाजमशेदपुर. सोनारी नाॅर्थ के लोगों ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों को ज्ञापन देकर नार्थ खेल के मैदान में सामुदायिक भवन नहीं बनाने की मांग की है.ज्ञापन में कहा है कि सोनारी नार्थ के आवासीय क्षेत्र के खेल के मैदान में सामुदायिक भवन का निर्माण प्रस्तावित है. स्थानीय लोगों के अनुसार सोनारी नाॅर्थ क्षेत्र के बच्चों के लिए शारीरिक विकास आवश्यक है. इसलिए सामुदायिक भवन का निर्माण ग्वाला बस्ती में किया जाये, सोनारी नार्थ में नहीं.