पांच हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट की शुरुआत करें : अरुणा (ऋषि-20, 21)
पांच हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट की शुरुआत करें : अरुणा (ऋषि-20, 21)इनर व्हील क्लब अॉफ जमशेदपुर की डिस्ट्रिक चेयरमैन ने क्लब का दौरा (फ्लैग)संवाददाता. जमशेदपुर डिस्ट्रिक चेयरमैन अरुणा तनेजा ने शनिवार को इनर व्हील क्लब अॉफ जमशेदपुर में अॉफिसियल विजिट किया. जिसकी शुरुआत आदर्श सेवा संस्थान द्वारा संचालित क्रेच का विजिट कर की. इसके बाद उन्होंने […]
पांच हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट की शुरुआत करें : अरुणा (ऋषि-20, 21)इनर व्हील क्लब अॉफ जमशेदपुर की डिस्ट्रिक चेयरमैन ने क्लब का दौरा (फ्लैग)संवाददाता. जमशेदपुर डिस्ट्रिक चेयरमैन अरुणा तनेजा ने शनिवार को इनर व्हील क्लब अॉफ जमशेदपुर में अॉफिसियल विजिट किया. जिसकी शुरुआत आदर्श सेवा संस्थान द्वारा संचालित क्रेच का विजिट कर की. इसके बाद उन्होंने एक्जीक्यूटिव सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान क्लब रिकॉर्ड, अॉफिसियल फाइल्स व अन्य दस्तावेजों की जांच की. दूसरे चरण में सदस्यों के साथ अरुणा तनेजा ने क्लब द्वारा संचालित कपाली बस्ती प्राइमरी स्कूल एवं दयानंद आर्या वैदिक स्कूल में संचालित हैप्पी स्कूल का विजिट किया. तीसरे चरण में सदस्याें के साथ बिष्टुपुर स्थित एक होटल में बैठक की. अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष डॉ रीता झा ने की. इस मौके पर पास्ट प्रेसिडेंट नलिनी राममूर्ति ने अपने अनुभव बांटे. इस दौरान डीसी अरुणा तनेजा ने क्लब के विभिन्न प्रोजेक्ट मे क्या बेहतर हो सकता है, इसका सुझाव दिया. उन्होंने क्लब को पांच हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट की शुरुआत करने को कहा. धन्यवाद ज्ञापन श्वेता चांद ने किया.
