शक्षिकों को पठन-पाठन में ही लगायें
शिक्षकों को पठन-पाठन में ही लगायेंसंवाददाता, जमशेदपुर प्रधान सचिव राजीव गौबा ने पत्र लिख कर सभी जिला के उपायुक्तों को पत्र लिख कर शिक्षकों को पठन-पाठन के कार्य में लगाने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि बीएलअो के स्थान पर शिक्षकों को लगाने के बजाय दूसरे सुयोग्य कर्मियों को लगायें ताकि […]
शिक्षकों को पठन-पाठन में ही लगायेंसंवाददाता, जमशेदपुर प्रधान सचिव राजीव गौबा ने पत्र लिख कर सभी जिला के उपायुक्तों को पत्र लिख कर शिक्षकों को पठन-पाठन के कार्य में लगाने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि बीएलअो के स्थान पर शिक्षकों को लगाने के बजाय दूसरे सुयोग्य कर्मियों को लगायें ताकि पठन-पाठन पर असर न पड़े. प्रधान सचिव ने स्पष्ट करने को कहा है कि आखिर किस परिस्थिति में शिक्षकों को बीएलअो कार्य में लगाया है.