ठेला वेंडरों का तेल आवंटन बढ़ाने की मांग
ठेला वेंडरों का तेल आवंटन बढ़ाने की मांग जमशेदपुर. भुइयांडीह धोबी घाट में किरासन तेल ठेला हॉकर्स संगठन की बैठक में डीसी, अनुभाजन पदाधिकारी से ठेला वेंडरों का आवंटन बढ़ाने की मांग उठी. वक्ताओं ने कहा कि सीएम के आदेश के बाद भी आवंटन कम मिलने से तेल वितरण के दौरान वेंडरों को आम जनता […]
ठेला वेंडरों का तेल आवंटन बढ़ाने की मांग जमशेदपुर. भुइयांडीह धोबी घाट में किरासन तेल ठेला हॉकर्स संगठन की बैठक में डीसी, अनुभाजन पदाधिकारी से ठेला वेंडरों का आवंटन बढ़ाने की मांग उठी. वक्ताओं ने कहा कि सीएम के आदेश के बाद भी आवंटन कम मिलने से तेल वितरण के दौरान वेंडरों को आम जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में जिला सचिव प्रमोद गुप्ता, राजकुमार साव, राजेश साव, सत्येंद्र प्रसाद, नरेश साव, मो इजाहर, गुरुबख्श सिंह, मुरारी प्रसाद, महावीर प्रसाद, मुन्ना साव आदि मौजूद थे.