ह्यबियोंड द न्यूजह्ण का विमोचन

‘बियोंड द न्यूज’ का विमोचन फोटो : मनमोहन जमशेदपुर. पुस्तक मेले में रविवार को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से शक्तिव्रत और संजीव शेखर की किताब ‘बियोंड द न्यूज’ का विमोचन किया गया. विमोचन मुख्य अतिथि जुस्को के एमडी आशीष माथुर, विशिष्ट अतिथि डॉ एसएस रजी, सम्मानित अतिथि विकास मुखर्जी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:52 PM

‘बियोंड द न्यूज’ का विमोचन फोटो : मनमोहन जमशेदपुर. पुस्तक मेले में रविवार को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से शक्तिव्रत और संजीव शेखर की किताब ‘बियोंड द न्यूज’ का विमोचन किया गया. विमोचन मुख्य अतिथि जुस्को के एमडी आशीष माथुर, विशिष्ट अतिथि डॉ एसएस रजी, सम्मानित अतिथि विकास मुखर्जी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी श्रीनिवास, लेखक शक्तिव्रत और संजीव शेखर ने किया. अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी श्रीनिवास ने की. सत्येंद्र कुमार ने स्वागत भाषण दिया. पुस्तक अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में है. लेखक शक्तिव्रत ने कहा कि अज्ञेय ने शेखर एक जीवन में लिखा है कि व्यक्ति यातना में होता है, तो द्रष्टा हो जाता है. ‘बीयोंड द न्यूज’ इसी का प्रतिफल है. इसमें तीन पत्रकारों की कहानी है. मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के विषय पर लिखना अपने आप में चैलेंज है. पत्रकार को अपने अादर्श और बाजार के द्वंद्व से गुजरना पड़ता है. पत्रकारों को सकारात्मक चीजें सामने लानी चाहिए. इससे समाज में आशा जगती है. मंच का संचालन कल्याणी कबीर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रेस क्लब के महासचिव गुलाब सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version