नगर कीर्तन कंट्रोल की सेवा का हुआ बंटवारा (मनमोहन 3)
नगर कीर्तन कंट्रोल की सेवा का हुआ बंटवारा (मनमोहन 3)- सीजीपीसी कार्यालय में हुई सेंट्रल नौजवान सभा की बैठक-सफेद लिवास व केसरी पगड़ी में सेवा करेंगे पदाधिकारी- 30 दिसंबर तक प्रधान के पद के लिए कर सकेंगे आवेदन- रोमी के नेतृत्व में अाखिरी नगर कीर्तन में कंट्रोलिंग करेगी सभावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसेंट्रल सिख नौजवान सभा की […]
नगर कीर्तन कंट्रोल की सेवा का हुआ बंटवारा (मनमोहन 3)- सीजीपीसी कार्यालय में हुई सेंट्रल नौजवान सभा की बैठक-सफेद लिवास व केसरी पगड़ी में सेवा करेंगे पदाधिकारी- 30 दिसंबर तक प्रधान के पद के लिए कर सकेंगे आवेदन- रोमी के नेतृत्व में अाखिरी नगर कीर्तन में कंट्रोलिंग करेगी सभावरीय संवाददाता, जमशेदपुरसेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक बैठक रविवार को सीजीपीसी कार्यालय में हुई. इसमें श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर 25 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन में साइड व ट्रैफिक कंट्रोल की सेवा का बंटवारा किया गया. नगर कीर्तन के फ्रंट में ट्रैफिक कंट्रोल की सेवा बर्मामाइंस व बारीडीह को, पालकी साहिब के पीछे रस्से की सेवा आजादबस्ती व जुगसलाई को, पालकी साहिब के पीछे साइड कंट्रोल की सेवा कीताडीह व तारकंपनी को और फ्रंट से पालकी साहिब के आगे तक साइड कंट्रोल की सेवा दायें तरफ मनीफीट, टिनप्लेट, बिरसानगर व साकची को व बायें तरफ टुइलाडुंगरी, टेल्को, मानगो, सोनारी व सीतारामडेरा को दी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा के पदाधिकारी दो बाइक से नगर कीर्तन में घूम घूमकर निगरानी रखेंगे. सभा के पदाधिकारी व सदस्य सफेद लिवास और केसरी पगड़ी में सेवा कार्य करेंगे. बैठक में प्रधान सतिंदर सिंह रोमी, जसबीर सिंह छीरे, अमरजीत सिंह राजा, परमजीत सिंह, बलबीर सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, हरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, गोलू, छोटू, गगन, जगजीत सिंह, मनोहर सिंह, सोनू भाटिया, बल्लू, गांधी, जगजीत सिंह, नवजोत सिंह, जितेंद्र सिंह, हरजीत सिंह, गुरचरण सिंह समेत अन्य मौजूद थे.3 जनवरी को नये प्रधान को सौंपी जायेगी कमानबैठक में निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी को होने वाली बैठक में सभा की कमान नये प्रधान को सौंप दी जायेगी. प्रधान सर्वसम्मति से बनाया जायेगा. बावजूद इसके अगर कोई दावेदारी करता है, तो वह अपना आवेदन 30 दिसंबर तक सभा के पदाधिकारियों को दे सकता है.