कागजों में बसी बच्चों की दुनिया

कागजों में बसी बच्चों की दुनिया किताबों से बच्चों का खासा लगाव रहा है. जब वह किताब नहीं पढ़ पाते, तब उन्हें इसे फाड़ना अच्छा लगता है और जब किताब पढ़ने लायक हो जाते हैं, तो दादी-नानी को कहानी सुनाने में मजा आता है. वह लर्निंग बुक पर हाथ रखते हुए जब दादी दो ए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 7:39 PM

कागजों में बसी बच्चों की दुनिया किताबों से बच्चों का खासा लगाव रहा है. जब वह किताब नहीं पढ़ पाते, तब उन्हें इसे फाड़ना अच्छा लगता है और जब किताब पढ़ने लायक हो जाते हैं, तो दादी-नानी को कहानी सुनाने में मजा आता है. वह लर्निंग बुक पर हाथ रखते हुए जब दादी दो ए फॉर एपल सिखाते हैं, तो दोनों खुश हो जाते हैं. बच्चे यह समझ कर खुश हो जाते हैं कि वे दादी दो पढ़ा रहे हैं और दादी यह समझ कर खुश हो जाती हैं कि उनकी भावी पीढ़ी पढ़ने में दिलचस्पी ले रही है. इस प्रकार एक किताब पीढ़ियों को खुश कर देती है. आज जमाना बदल चुका है. बच्चे कम उम्र से ही पढ़ना सीख ले रहे हैं. साथ ही वह लर्निंग बुक से अलग अन्य किताबें भी पढ़ना पसंद कर रहे हैं. कागजों में बसने वाली बच्चों की अनोखी दुनिया पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट…ड्रॉइंग व कलर बुक बुक फेयर में देखें, तो क्लास दो तक के बच्चों के लिए ड्रॉइंग और कलर की कई अच्छी बुक दिखायी देती हैं. पैस्टेल सीनरी, मास्टर सीनरी इन पैस्टेल, ब्यूटीफूल वाटर कलर, ऑयल पैस्टेल जैसी किताबें बच्चे खूब पसंद भी कर रहे हैं. साथ ही नर्सरी व केजी लेवल के बच्चों के लिए बिंदु से बिंदु मिलाने वाली आकृति की किताबें भी हैं. पुस्तक प्रकाशन कीमत (रुपये में) पैस्टेल सीनरी वैभव 150 मास्टर सीनरी इन पैस्टेल हॉली चाइल्ड पब्लिकेशन 50 ब्यूटीफूल वाटर कलर हॉली चाइल्ड पब्लिकेशन 80 ऑयल पैस्टेल हॉली चाइल्ड पब्लिकेशन 50स्टोरी विद कलरिंग नवनीत पब्लिकेशन 40 डॉट टू डॉट नवनीत पब्लिकेशन 30 पिक्टोरीअल वर्कबुक नवनीत पब्लिकेशन 60 माय लार्ज पिक्चर बुक ऑफ नर्सरी राइम्स स्टेलिंग 150 बैग स्टाइल में भी किताबें छोटे बच्चों को आकर्षित करने के लिए प्रकाशक की तरफ से किताबों को अच्छी लुक भी दी जा रही है. पुस्तक मेले में बैग स्टाइल की किताबों पर नजरें सबसे पहले पड़ रही हैं. छोटे बच्चे इसे आराम से हाथ में लेकर चल सकते हैं. पुस्तक प्रकाशन कीमत (रुपये में)सी एन कलर एन एम्यूजमेंट पार्क नवनीत पब्लिकेशन 55 सी एन कलर द सी नवनीत पब्लिकेशन 55 एक्टिविटी बुक्स व पजल्स हैं डिमांड में छोटे आकार के एक्टिविटी बुक और पजल्स की भी एक से बढ़कर एक किताबों से बुक फेयर सजा है. छोटे आकार की होने से इसकी कीमत भी कम ही है. साथ ही सेफ्टी संबंधी कई किताबें की तरफ से बच्चों की उंगलियां रही हैं. पुस्तक प्रकाशन कीमत (रुपये में)एक्टिविटी बुक नवनीत 25 टू सी सफारी पार्क नवनीत 130माय एल्बम ऑफ सेफ्टी नवनीत 25 थ्री डी किताबें भी कर रहीं आकर्षित बच्चों को कई थ्री डी किताबें भी खूब भा रही हैं. इसमें कई कॉमिक्स और समुंद्री व जंगली जीव-जंतु से संबंधित किताबें भी हैं. पुस्तक के साथ थ्री डी दिखने के लिए चश्मा भी दिया गया है. पुस्तक प्रकाशन कीमत (रुपये में)द वंडर्स ऑफ द सी वर्ल्ड नवनीत 120 द एनिमल किंगडम नवनीत 120 कहानियों की किताबें आ रही हैं पसंद अंग्रेजी और हिंदी की कई कहानियों की किताबें भी बच्चे पसंद कर रहे हैं. इसमें कई कहानियों की सीरीज भी है, जो कई भाग में हैं. साथ अमर बाल साहित्य की सरीज भी दिखायी देती हैं. जिसमें कृष्ष्ण लीला, मुल्ला नसीरुद्दीन, सिंहासन बतीसी जैसे किताबों का आकर्षण भी बना हुआ है. इसकी कीमत 55 रुपये है.पुस्तक प्रकाशन कीमत (रुपये में) एडवेंचर स्टोरीज फ्यूचर प्रकाशन 175 बाबी प्रिंसेस चाम इन स्कूल पैरागन 295 एकेडमिक्स बुक्स पर भी है ध्यान ऐसा नहीं है कि बच्चों को सिर्फ ड्रॉइंग की किताबें और स्टोरी बुक ही पसंद आ रही हैं. एकेडमिक्स बुक्स भी उन्हें अच्छी लग रही हैं. मैथ्स और साइंस से संबंधित कई किताबें बच्चे ले रहे हैं.पुस्तक प्रकाशन कीमत (रुपये में) मैथ्स वाइज फ्यूचर 135 मैथ्स ओलंपियाड फ्यूचर 165 साइंस ओलंपियाड फ्यूचर 165 वोकेबलरी फॉर चिल्ड्रेन कंटीनेंटल 595 कंप्लीट इंगलिश ग्रामर विद एडवांस ऑफ एक्सरसाइज ड्रीमलेंड 300 किताबों में भी छोटा भीम कई छोटे बच्चों को छोटा भीम और मिस्टर बीन जैसे कैरेक्टर अच्छा लग रहे हैं. वह पेरेंट्स से इसके लिए जिद कर रहे हैं. पुस्तक प्रकाशन कीमत (रुपये में)छोटा भीम इन काउब्वॉय भीम ग्रीन गोल्ड एनिमेटर 90 मिस्टर बीन 30बेन-10 30—————–कोट जोड़मुझे बुक फेयर अच्छा लग रहा है. मैं घर से सोच कर आया हूं कुछ स्टोरी बुक खरीदूंगा. अभी मेला घूम रहा हूं. अन्य किताबें पसंद आने पर उसे भी खरीदूंगा.- राहुल रेगमीमैंने कलर और ड्रॉइंग बुक खरीदी है. मुझे ड्रॉइंग करना अच्छा लगता है. पापा के साथ मेला आया हूं. कुछ राइम्स बुक भी खरीदूंगा.- अर्थव वाजपेयीमुझे साइंस किताबें पढ़ना अच्छा लगता है. मैंने साइंस ओलंपियाड की प्रिपरेट्री बुक खरीदी है. इसकी तैयारी करना चाहता हूं. इस किताब को खरीदने की कई दिनों से सोच रहा था.- हर्षितामैंने ड्रॉइंग किताब खरीदी है. कुछ कलर संबंधी किताबें भी खरीदूंगा. अभी कई स्टॉल पर जाऊंगा. कुछ अच्छा लग गया तो लूंगा.- शिवनाथमुझे कहानियां पढ़ना अच्छा लगता है. मैंने इंगलिश में स्टोरी बुक खरीदी है. राइम्स की किताबें भी देख रही हूं.- मनस्वीमैंने स्टोरी बुक खरीदी है. मुझे पुस्तक मेला अाना अच्छा लगता है. मैं मम्मी के साथ आयी हूं. कुछ किताबें मम्मी भी सजेस्ट कर रही हैं.- सफीना गुप्तामैंने बार्बी बुक खरीदी है. अन्य किताबें पसंद आयेंगी तो वह भी खरीदूंगी. मैं दोबारा भी यहां आऊंगी. एक दिन सभी स्टॉल नहीं दे पायी.-अपूर्वा

Next Article

Exit mobile version