एक्सएलआरआइ में दिसंबर में होगा फाइनल प्लेसमेंट
एक्सएलआरआइ में दिसंबर में होगा फाइनल प्लेसमेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में दिसंबर में फाइनल प्लेसमेंट होगा. इसे लेकर संस्थान की अोर से एक टीम का भी गठन किया गया है. इस टीम की अोर से सभी कंपिनयों के साथ संपर्क साधा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक करीब 130 कंपिनयों ने इस बार […]
एक्सएलआरआइ में दिसंबर में होगा फाइनल प्लेसमेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में दिसंबर में फाइनल प्लेसमेंट होगा. इसे लेकर संस्थान की अोर से एक टीम का भी गठन किया गया है. इस टीम की अोर से सभी कंपिनयों के साथ संपर्क साधा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक करीब 130 कंपिनयों ने इस बार कैंपस में आने की मंजूरी दे दी है. इसमें कई मल्टीनेशनल व सोशल सेक्टर में काम करने वाली कंपिनयां शामिल हैं. दिसंबर में होने वाले कैंपस में बिजनेस मैनेजमेंट के साथ ही ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के 360 छात्र शामिल होंगे. कैंपस में सीनियर छात्रों की फाइलिंग से लेकर तमाम तरह की मदद जूनियर छात्र करेंगे. किस छात्र को कौन मदद करेगा इसके लिए भी एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, जिसकी सूची के अनुसार उसे उक्त छात्र के साथ टैग कर दी जायेगी. कैंपस में पीपीअो अौर समर इंटर्नशिप के दौरान शामिल होने वाली कंपनियां भी कैंपस में शामिल हो रही हैं अौर ऐसे छात्र जिन्हें उन्होंने पीपीअो अौर समर इंटर्नशिप दिया था, इस तरह के छात्रों से कंपनियों की अोर से भी संपर्क साधा जा रहा है. कैंपस को लेकर आधिकारिक जानकारी आने वाले दिनों में दी जायेगी. गौरतलब है कि पिछले साल 2.5 दिन में ही कैंपस प्लेसमेंट का समापन हो गया था.