सोनारी में 75 यूनिट रक्त संग्रह (फोटो होगा
सोनारी में 75 यूनिट रक्त संग्रह (फोटो होगाजमशेदपुर. सोनारी न्यू सीपी क्लब में संस्था ‘आनंद’ की ओर से बी आनंद राव की स्मृति में आयोजित शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उद्घाटन डॉ गोराई ने किया. आयोजकों ने बताया कि संग्रहीत रक्त गांव- देहात के जरूरतमंदों के काम आयेगा. इस अवसर पर […]
सोनारी में 75 यूनिट रक्त संग्रह (फोटो होगाजमशेदपुर. सोनारी न्यू सीपी क्लब में संस्था ‘आनंद’ की ओर से बी आनंद राव की स्मृति में आयोजित शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उद्घाटन डॉ गोराई ने किया. आयोजकों ने बताया कि संग्रहीत रक्त गांव- देहात के जरूरतमंदों के काम आयेगा. इस अवसर पर जगदीश राव, दिनेश मंडल, राणा विजय, उदय, दीपक, त्रिलोचन, गुड्डू, मोहन, रवि नायडू आदि उपस्थित थे.