अगले वर्ष और भव्य होगा आयोजन : रघुवर

अगले वर्ष और भव्य हाेगा आयाेजन : रघुवर-मुख्यमंत्री ने की सूर्य मंदिर कमेटी के साथ बैठक, सहयोग करने वालों को दिया साधुवादउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूर्य मंदिर में छठ पूजन महाेत्सव के दाैरान प्रत्यक्ष आैर अप्रत्यक्ष रूप से सहयाेग करनेवालाें काे साधुवाद देते हुए कहा कि आनेवालाें दिनाें में समाराेह काे आैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 9:46 PM

अगले वर्ष और भव्य हाेगा आयाेजन : रघुवर-मुख्यमंत्री ने की सूर्य मंदिर कमेटी के साथ बैठक, सहयोग करने वालों को दिया साधुवादउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूर्य मंदिर में छठ पूजन महाेत्सव के दाैरान प्रत्यक्ष आैर अप्रत्यक्ष रूप से सहयाेग करनेवालाें काे साधुवाद देते हुए कहा कि आनेवालाें दिनाें में समाराेह काे आैर भव्यता प्रदान की जायेगी. रविवार की शाम शहर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने भालुबासा स्थित शीतला भवन मंदिर परिसर भवन में सूर्य मंदिर कमेटी के जुड़े पदाधिकारियाें आैर सदस्याें के साथ बैठक की. श्री दास ने कहा कि 2002 से छठ पूजा का कार्यक्रम सूर्य मंदिर में किया जा रहा है. हर साल इसमें निखार अाता जा रहा है. बैठक में लक्ष्मी कांत सिंह, सुशांत पांडा, कमलेश सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, खेमलाल चाैधरी, गुरदेव सिंह राजा, भूपेेंद्र सिंह, संजीव सिंह, बाेल्टू सरकार समेत काफी लाेग माैजूद थे. बैठक के बाद वे अपने पैतृक आवास भालुबासा गये, जहां विवाह समाराेह की तैयारियाें का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version