लोयोला के विजीत व प्रनीत रहे प्रथम
लोयोला के विजीत व प्रनीत रहे प्रथमपुस्तक मेले में इंटर स्कूल क्विज कंपीटीशन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर बुक फेयर में द टैगोर सोसायटी की ओर से रविवार को इंटर स्कूल क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें लोयोला स्कूल के स्टूडेंट विजीत श्रीनिवास व प्रनीत शेखर पहले स्थान पर रहे. वहीं एसडीएसएम स्कूल के […]
लोयोला के विजीत व प्रनीत रहे प्रथमपुस्तक मेले में इंटर स्कूल क्विज कंपीटीशन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर बुक फेयर में द टैगोर सोसायटी की ओर से रविवार को इंटर स्कूल क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें लोयोला स्कूल के स्टूडेंट विजीत श्रीनिवास व प्रनीत शेखर पहले स्थान पर रहे. वहीं एसडीएसएम स्कूल के स्टूडेंट अशित कुमार व आदर्श राज सेकेंड और राजेंद्र विद्यालय के स्टूडेंट कौतूक राज व सलमान खान थर्ड स्थान पर रहे. सोसायटी के प्रेसिडेंट एसएस पॉल ने विजेताओं को सर्टिफिकेट व बुक कूपन प्रदान किया. मौके पर सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी आशीष चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद थे. क्विज में शहर के 12 स्कूलों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. विजेताओं को बुक कूपन भेंट किये जाने के साथ सभी प्रतिभागियों को 250 रुपये का बुक कूपन भेंट किया गया. रैंक बुक कूपन स्कूल नाम पहला 2500 प्रत्येक लोयोला स्कूल विजीत श्रीनिवास व प्रनीत शेखर दूसरा 2000 प्रत्येक एसडीएसएम अशित कुमार व आदर्श राज तीसरा 350 प्रत्येक राजेन्द्र विद्यालय कौतूक राज व सलमान खान