मेगा ब्लॉक : टाटानगर की सात ट्रेनें प्रभावित
मेगा ब्लॉक : टाटानगर की सात ट्रेनें प्रभावित – जुगसलाई अंडर ब्रिज में गार्डर लगाना हुआ शुरू- डीआरएम ने घंटों कैंप कर ब्लॉक कार्यों की मॉनिटरिंग की- 26 नवंबर को लिया जायेगा दूसरा मेगा ब्लॉकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर से गम्हरिया के बीच दो पुलों में गार्डर लगाने के लिए रविवार की सुबह 11 बजे से अपराह्न […]
मेगा ब्लॉक : टाटानगर की सात ट्रेनें प्रभावित – जुगसलाई अंडर ब्रिज में गार्डर लगाना हुआ शुरू- डीआरएम ने घंटों कैंप कर ब्लॉक कार्यों की मॉनिटरिंग की- 26 नवंबर को लिया जायेगा दूसरा मेगा ब्लॉकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर से गम्हरिया के बीच दो पुलों में गार्डर लगाने के लिए रविवार की सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया. इस दौरान अप अौर डाउन लाइन पर ट्रेन परिचालन बंद रहने से दो ट्रेनें आंशिक यात्रा कर रास्ते से लौट गयी. वहीं पांच ट्रेनों को लेट व रिशिड्यूल कर परिचालन किया गया. मेगा ब्लॉक से टाटानगर की सात ट्रेनें प्रभावित हुई. इससे टाटानगर सहित आदित्यपुर, गम्हरिया व कांड्रा के हजारों यात्री घंटों परेशान हुए. मालूम हो कि टाटानगर-आदित्यपुर के बीच जुगसलाई अंडर ब्रिज में गार्डर लगाने अौर आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच पुल में (थर्ड लाइन के अंतर्गत) में गार्डर लगाने के लिए 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक पांच मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. वहीं डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने मेगा ब्लॉक के दौरान घंटों कैंप कर एक-एक कार्य की क्लोज मॉनिटरिंग की. प्रभावित ट्रेनें टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्स गम्हरिया में 45 मिनट कंट्रोल की गयी. धनबाद टाटा सुवर्णरेखा कांड्रा से शॉर्ट टर्मिनेट हुई. दोपहर पौने दो बजे कांड्रा से धनबाद के लिए लौटी. हटिया-टाटा पैसेंजर गम्हरिया से शॉर्ट टर्मिनेट हुई. दिन के 12 बजे हटिया के लिए रवाना हुई. आसनसोल-टाटा मेमू दो घंटे रिशिड्यूल कर परिचालन किया गयाशिरडी एक्सप्रेस गम्हरिया में 25 मिनट कंट्रोल की गयी. टाटा जम्मूतवी एक्स टाटानगर से 10 मिनट रिशिड्यूल कर खुली टाटा-बरकाकाना पैसेंजर टाटा से 20 मिनट लेट से खुली वर्जन—–टाटानगर-आदित्यपुर के बीच जुगसलाई नया अंडर ब्रिज दिसंबर में चालू किया जायेगा. इसके लिए मेगा ब्लॉक लेकर गार्डर लगाया गया. काम में त्रुटि न हो, इस कारण वरीय पदाधिकारी के साथ मैंने मॉनिटरिंग की. -राजेंद्र प्रसाद, डीआरएम, चक्रधरपुर