छात्रों में बौद्धिक व सामाजिक ज्ञान जरूरी

छात्रों में बौद्धिक व सामाजिक ज्ञान जरूरी (हैरी-3,4)शिशु विद्या मंदिर कदमा में कार्यशाला का आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की अोर से शिशु विद्या मंदिर शास्त्री नगर कदमा में बौद्धिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्लभ शुक्ला अौर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:02 PM

छात्रों में बौद्धिक व सामाजिक ज्ञान जरूरी (हैरी-3,4)शिशु विद्या मंदिर कदमा में कार्यशाला का आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की अोर से शिशु विद्या मंदिर शास्त्री नगर कदमा में बौद्धिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्लभ शुक्ला अौर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ ही उन्हें देश, राज्य अौर समाज के प्रति जागरूक करना था. इसमें मूल रूप से तीन सत्र चलाये गये. इसमें पहले सत्र में हमारी शिक्षा कैसी हो, दूसरे सत्र में हमारा दायित्व हमारी भूमिका अौर तीसरे सत्र में राज्य की वर्तमान परिस्थिति अौर हमारे योगदान पर चर्चा की गयी. इसमें बच्चों को देश के साथ ही राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया गया. बताया गया कि छात्रों में बौद्धिक व सामाजिक ज्ञान होना जरूरी है. इस मौके पर डॉ पुस्कर बाला, अमिताभ सेनापति, सोनू ठाकुर, रवि प्रकाश, सतनाम सिंह, अखिलेश सिंह, सुजीत वर्मा, श्वेता, संजय, राजू समेत कई अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version