कुशल नेतृत्वकर्ता ने अशोक सिंघल
कुशल नेतृत्वकर्ता ने अशोक सिंघल (फोटो हैरी-36,37)-विहिप ने कदमा में आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, बोले वक्ता (फ्लैग)-सरस्वती शिशु मंदिर में जुटे हिंदू संगठनों के लोगजमशेदपुर. विश्व हिंदू परिषद् की जमशेदपुर इकाई की ओर से कदमा शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. महानगर […]
कुशल नेतृत्वकर्ता ने अशोक सिंघल (फोटो हैरी-36,37)-विहिप ने कदमा में आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, बोले वक्ता (फ्लैग)-सरस्वती शिशु मंदिर में जुटे हिंदू संगठनों के लोगजमशेदपुर. विश्व हिंदू परिषद् की जमशेदपुर इकाई की ओर से कदमा शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. महानगर अध्यक्ष अरुण सिंह की अध्यक्षता में उक्त सभा आयोजित हुई. विनय मिश्र ने स्व सिंघल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला. जमशेदपुर के ब्रह्मदेव शर्मा ने स्व सिंघल के नेतृत्व कौशल को याद किया. विभाग अध्यक्ष सुमन अग्रवाल ने स्व सिंघल के जमशेदपुर दौरे के संस्मरण सुनाये. सभा को अभय सावंत ने भी संबोधित किया. इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध तमाम हिंदूवादी-राष्ट्रवादी संगठनों, जैसे बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, स्वदेशी जागरण मंच, भारत विकास परिषद्, भारतीय मजदूर संघ, संस्कार भारती आदि ने भी स्व सिंघल के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. सभा में विहिप के जनार्दन पांडेय, रवि सिंह चंदेल, अभाविप के रवि प्रकाश सिंह, सोनू ठाकुर, अखिलेश सिंह, भारत विकास परिषद् के सौरभ चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.