गोलमुरी : सूमो-कार में टक्कर (ऋषि-23,24,27)
गोलमुरी : सूमो-कार में टक्कर (ऋषि-23,24,27)-सूमा ड्राइवर को थाने ले आयी पुलिस-दोनों वाहन जब्तजमशेदपुर. गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में सूमाे और कार के बीच टक्कर हो गयी. घटना के बाद पुलिस पहुंची तथा सूमो चला रहे युवक को पकड़ कर थाना ले गयी. पुलिस के मुताबिक सूमाे चालक नशे में था. क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों […]
गोलमुरी : सूमो-कार में टक्कर (ऋषि-23,24,27)-सूमा ड्राइवर को थाने ले आयी पुलिस-दोनों वाहन जब्तजमशेदपुर. गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में सूमाे और कार के बीच टक्कर हो गयी. घटना के बाद पुलिस पहुंची तथा सूमो चला रहे युवक को पकड़ कर थाना ले गयी. पुलिस के मुताबिक सूमाे चालक नशे में था. क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना में किसी को चोट नहीं आयी है. पुलिस के मुताबिक सूमो तेज रफ्तार से साकची की तरफ जा रही थी. गाढ़ाबासा के पास कार चालक गोलचक्कर से मुड़ रहा था. इस बीच सूमो ने कार को सीधे टक्कर मार दी. घटना के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गयी थी