अंचलाधिकारियों से जमीनों के कागजात की मांग
अंचलाधिकारियों से जमीनों के कागजात की मांग जमशेदपुर. हाइकोर्ट के निर्देशानुसार जिले में बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट बनाने के लिए मुसाबनी, घाटशिला एवं बहरागोड़ा में चिह्नित की गयी सरकारी जमीन के कागजात समेत विस्तृत रिपोर्ट भेजने की मांग जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने की है. विशेष पदाधिकारी ने यह मांग तीनों अंचल […]
अंचलाधिकारियों से जमीनों के कागजात की मांग जमशेदपुर. हाइकोर्ट के निर्देशानुसार जिले में बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट बनाने के लिए मुसाबनी, घाटशिला एवं बहरागोड़ा में चिह्नित की गयी सरकारी जमीन के कागजात समेत विस्तृत रिपोर्ट भेजने की मांग जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने की है. विशेष पदाधिकारी ने यह मांग तीनों अंचल के अंचलाधिकारी को पत्र लिख कर की है. प्लांट के लिए मुसाबनी के कुलावारा में 2.83 एकड़, घाटशिला के पहाड़पुर में 2.24 एकड़ अौर बहरागोड़ा में जमीन चिह्नित कर अंचलाधिकारियों ने उपायुक्त को रिपोर्ट दी थी.