कपाली में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान

कपाली में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान-महिलाअाें ने पुरुषाें से अधिक किया मतदान- कपाली के 24 बूथाें पर 65 प्रतिशत मतदानजमशेदपुर : चांडिल क्षेत्र के कपाली जिला परिषद सीट संख्या पांच के चारों पंचायत में 65 प्रतिशत लाेगाें ने मतदान किया. कपाली के इसलाम नगर स्थित एडम्स हाेम आैर अल कबीर पॉलिटेक्निक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 11:06 PM

कपाली में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान-महिलाअाें ने पुरुषाें से अधिक किया मतदान- कपाली के 24 बूथाें पर 65 प्रतिशत मतदानजमशेदपुर : चांडिल क्षेत्र के कपाली जिला परिषद सीट संख्या पांच के चारों पंचायत में 65 प्रतिशत लाेगाें ने मतदान किया. कपाली के इसलाम नगर स्थित एडम्स हाेम आैर अल कबीर पॉलिटेक्निक के 24 बूथाें पर सुबह से ही भीड़ लगी थी. एडम्स हाेम में पिछले पंचायत व विधान सभा चुनाव में हंगामा हुआ था. इस कारण इस बार काफी संख्या में पुलिस बल काे तैनात किया गया था. एड्म्स हाेम के दाे भवनाें में 6-6 बूथ आैर अल कबीर में 12 बूथ बनाये गये थे. एसडीअाे, डीएसपी अाैर कपाली थाना प्रभारी लगातार इस क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे. बूथ में प्रवेश के दाैरान सुरक्षाकर्मियाें द्वारा पहचान पत्र के साथ मतदाता परची की जांच की जा रही थी. मतदान में महिलाआें ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पुरुषाें की तुलना में अस्सी प्रतिशत आैर किसी मतदान केंद्र पर शत प्रतिशत आैर 10 बूथाें में पुरुषाें ने महिलाअाें ने अधिक मतदान किया.