अगले माह आयेगा शहर के प्रकाश का उपन्यास

अगले माह आयेगा शहर के प्रकाश का उपन्यास(फोटो पुस्तक के फ्लैप व लेखक की प्रकाश के नाम से सेव है)-दो भिन्न धर्मावलंबियों की प्रेम कहानी है ‘डोंट लव मी’जमशेदपुर.जमशेदपुर में जन्मे एवं पले-बढ़े युवा साहित्यकार की नयी कथा पुस्तक ‘डोंट लव मी’ अगले महीने के अंत तक बाजार में आ रही है. अंग्रेजी में उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 12:44 AM

अगले माह आयेगा शहर के प्रकाश का उपन्यास(फोटो पुस्तक के फ्लैप व लेखक की प्रकाश के नाम से सेव है)-दो भिन्न धर्मावलंबियों की प्रेम कहानी है ‘डोंट लव मी’जमशेदपुर.जमशेदपुर में जन्मे एवं पले-बढ़े युवा साहित्यकार की नयी कथा पुस्तक ‘डोंट लव मी’ अगले महीने के अंत तक बाजार में आ रही है. अंग्रेजी में उक्त औपन्यासिक कृति प्रस्तुत करने वाले जमशेदपुर प्रखंड के मध्यवर्गीय कुरमी परिवार में जन्मे तथा शहर में ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले प्रकाश महतो पेशे से तो इंजीनियर हैं, किन्तु जीवन में घटित अनेक घटनाओं ने उन्हें साहित्य सृजन की ओर प्रेरित किया. पेशेगत अनिवार्यता के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में जा कर भाग्य आजमा चुके हैं. पुस्तक के संबंध में स्वयं प्रकाश कहते हैं कि यह कहना कि यह मेरी कहानी है, झूठ होगा, बल्कि यह कहना सही होगा कि यह मेरा सपना है. पुस्तक अगले महीने के अंत तक एक साथ पूरे देश में लोकार्पित की जायेगी. दो अलग-अलग धर्मों के मानने वाले लोगों की प्रेम कहानी पर आधारित उक्त औपन्यासिक कृति में नगर के परिवेश के साथ ही लेखक के कई परिचित – अपरिचित जानने वाले भी शामिल नजर आते हैं.

Next Article

Exit mobile version