बष्टिुपुर : हाइवा में लगी आग, केबिन जला (मनमोहन-36)

बिष्टुपुर : हाइवा में लगी आग, केबिन जला (मनमोहन-36)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर रीगल पेट्रोल पंप के पास रविवार (रात्रि 11 बजे) को हाइवा (जेएच 05एल-4311) की केबिन में आग लग गयी. आग लगने के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर टाटा स्टील की दमकल विभाग की टीम पहुंची अौर करीब दस मिनट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 12:44 AM

बिष्टुपुर : हाइवा में लगी आग, केबिन जला (मनमोहन-36)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर रीगल पेट्रोल पंप के पास रविवार (रात्रि 11 बजे) को हाइवा (जेएच 05एल-4311) की केबिन में आग लग गयी. आग लगने के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर टाटा स्टील की दमकल विभाग की टीम पहुंची अौर करीब दस मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. हाइवा कंपनी अंदर से माल लादकर साकची की तरफ जा रहा था. पुलिस हाइवा मालिक के बारे में पता लगा रही है. पुलिस के मुताबिक केबिन में बैट्री में शॉट सर्किट से आग लगी.