Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा सर्दी के मौसम में आमजनों को राहत प्रदान करने के लिए व्यापक स्तर पर कंबल बांटने का अभियान शुरू कर दिया है. 15 प्रखंड व नगर परिषद-निगम कार्यालय से 61992 कंबल का वितरण किये जायेंगे. रांची मुख्यालय से पूर्वी सिंहभूम जिला को 63992 कंबल मिले हैं, जिसमें से जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने दो हजार कंबल रिजर्व रखे हैं. मुसाबनी प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के टुमाआंग कोचा सबर बस्ती में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा सबर परिवारों को कंबल वितरण किया गया. बहरागोड़ा में विधायक समीर मोहंती द्वारा कंबल का वितरण किया गया. सामाजिक सुरक्षा विभाग की सहायक निदेशक नेहा संजना खालको ने बताया कि सर्दी में हर किसी जरूरतमंद तक कंबल पहुंचाने की पहल सरकार द्वारा की जा रही है.नेहा संजना खालको ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड की 26 पंचायतों में 5717 कंबल, चाकुलिया की 19 पंचायतों में 4176, गुड़ाबांदा की आठ पंचायतों में 1760, धालभूमगढ़ की 11 पंचायतों में 2420, घाटशिला की 22 पंचायतों में 4836, मुसाबनी की 19 पंचायतों में 4176, डुमरिया की 10 पंचायतों में 2200, पोटका की 34 पंचायतों में 7474, जमशेदपुर प्रखंड की 55 पंचायतों मे 12090, पटमदा की 15 पंचायतों में 3297, बोड़ाम-पटमदा की 12-12 पंचायतों में 2637-2637, जमशेदपुर अक्षेस के 30 वार्ड में 6594, जुगसलाई नगर परिषद के तीन वार्ड में 660 व मानगो नगर निगम के छह वार्ड में 1318 कंबलों का वितरण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है