उत्कल एसो में खुलेगा डांस अकादमी

जमशेदपुर: उड़िया समाज की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था उत्कल एसोसिएशन को नया रूप दिया जायेगा. जिसका सबसे बड़ा आकर्षण डांस एकेडमी होगा. एकेडमी में ओडिसी के अलावा कथक, मणिपुरी और कुचुपुड़ी जैसी नृत्य शैली को भी शामिल किया जायेगा. यह पहला मौका नहीं है जब उत्कल एसोसिएशन में यह नृत्य शैली सिखायी जायेगी. इससे पूर्व भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 8:45 AM

जमशेदपुर: उड़िया समाज की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था उत्कल एसोसिएशन को नया रूप दिया जायेगा. जिसका सबसे बड़ा आकर्षण डांस एकेडमी होगा.

एकेडमी में ओडिसी के अलावा कथक, मणिपुरी और कुचुपुड़ी जैसी नृत्य शैली को भी शामिल किया जायेगा. यह पहला मौका नहीं है जब उत्कल एसोसिएशन में यह नृत्य शैली सिखायी जायेगी. इससे पूर्व भी उत्कल एसोसिएशन में नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है. लेकिन प्रशिक्षकों की कमी के कारण एकेडमी चलाने में दिक्कतें आयी थी. इन सभी विषयों पर फिलहाल चरचा की जा रही है ताकि एकेडमी को अच्छे से शुरू किया जा सके.

बदलेगा उत्कल एसोसिएशन का रंग रूप
आठ दशक पुराने उत्कल एसोसिएशन को नया रूप देने पर भी विचार हो रहा है. फिलहाल यह प्रस्ताव बैठकों के दौर से गुजर रहा है, लेकिन शीघ्र इसे धरातल पर उतारा जायेगा. उत्कल एसोसिएशन को नये डिजाइन और आउटलुक देने के लिए समाज के लोग गंभीर हैं.

Next Article

Exit mobile version