मानगो बस स्टैंड की दुकानों की बंदोबस्ती एक दिसंबर को
मानगो बस स्टैंड की दुकानों की बंदोबस्ती एक दिसंबर कोजमशेदपुर. मानगो जेपी सेतु बस पड़ाव भुइयांडीह की दुकानों की बंदोबस्ती 1 दिसंबर को खुली डाक से होगी. इसके लिए जेएनएसी ने टेंडर निकाल दिया है. आवेदन फॉर्म 25 से 27 नवंबर तक बेचे जायेंगे. 30 नवंबर को फॉर्म जमा लिया जायेगा. प्रथम तल में अवस्थित […]
मानगो बस स्टैंड की दुकानों की बंदोबस्ती एक दिसंबर कोजमशेदपुर. मानगो जेपी सेतु बस पड़ाव भुइयांडीह की दुकानों की बंदोबस्ती 1 दिसंबर को खुली डाक से होगी. इसके लिए जेएनएसी ने टेंडर निकाल दिया है. आवेदन फॉर्म 25 से 27 नवंबर तक बेचे जायेंगे. 30 नवंबर को फॉर्म जमा लिया जायेगा. प्रथम तल में अवस्थित भोजनालय सह रसोई की बोली 4,30,800 डोरमेट्री (सामूहिक शयन कक्ष ) 1,30,320, रिटायरिंग रूम 5,57,160 और द्वितीय तल के डोरमेट्री की बोली 5,00,400 से शुरू होगी.