चांडिल में हत्या, बर्मामाइंस में दहेज हत्या का मामला दर्ज
जमशेदपुर: चांडिल केनाल में कार गिरने से जेवीएम नेत्री तापसी उर्फ मौसमी सील की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. चांडिल जहां तापसी की मौत के मामले में उसके प्रेमी रंजीत कुमार सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में रंजीत जेल में बंद […]
जमशेदपुर: चांडिल केनाल में कार गिरने से जेवीएम नेत्री तापसी उर्फ मौसमी सील की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. चांडिल जहां तापसी की मौत के मामले में उसके प्रेमी रंजीत कुमार सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
इस मामले में रंजीत जेल में बंद है. वहीं दूसरी तरफ बर्मामाइंस पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद थाना में तापसी के पिता गोपाल सिंह के बयान पर पति सुभांकर चौधरी, मस्तराम चौधरी, दीपांकर चौधरी तथा सुभांकर की मां के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. दर्ज मामले के मुताबिक उनकी बेटी का आठ वर्ष पूर्व सुभांकर के साथ प्रेम संबंध को लेकर विवाह कराया गया था.
ससुरालजाने के बाद पांच लाख की मांग को लेकर तापसी को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. सामाजिक स्तर पर समझौता भी कराया गया था, लेकिन बात नहीं बनी. 31 अगस्त को उनकी बेटी की हत्या कर शव को आल्टो कार में रखकर केनाल में फेंक दिया गया.