बोड़ाम, पटमदा और घाटशिला में 266 वार्ड मेंबर नर्विरिोध
बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में 266 वार्ड मेंबर निर्विरोध -किस प्रखंड से कितने निर्विरोधप्रखंड- वार्ड मेंबरबोड़ाम- 51पटमदा-79घाटशिला- 136वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 266 वार्ड मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. बोड़ाम में 51, पटमदा में 79 अौर घाटशिला में 136 वार्ड मेंबर निर्विरोध निर्वाचित […]
बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में 266 वार्ड मेंबर निर्विरोध -किस प्रखंड से कितने निर्विरोधप्रखंड- वार्ड मेंबरबोड़ाम- 51पटमदा-79घाटशिला- 136वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतृतीय चरण में बोड़ाम, पटमदा अौर घाटशिला में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 266 वार्ड मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. बोड़ाम में 51, पटमदा में 79 अौर घाटशिला में 136 वार्ड मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. निर्विरोध निर्वाचित लोगों की रिपोर्ट आयोग को भेजी गयी है. 26 को चाकुलिया व बहरागोड़ा और 27 को धालभूमगढ़ की पोलिंग पार्टी रवाना होगीद्वितीय चरण में 28 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए को-अॉपरेटिव कॉलेज से दो दिन पोलिंग पार्टी रवाना होगी. 26 नवंबर को चाकुलिया अौर बहरागोड़ा की तथा 27 को धालभूमगढ़ की पोलिंग पार्टी रवाना होगी. द्वितीय चरण में 648 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे जिसमें चाकुलिया में 218, बहरागोड़ा में 306 अौर धालभूमगढ़ में 124 मतदान केंद्र हैं. तृतीय चरण में 5 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए 3 दिसंबर को घाटशिला की अौर 4 दिसंबर की बोड़ाम व पटमदा की पोलिंग पार्टी रवाना होगी. 12 दिसंबर को जमशेदपुर अौर पोटका में होने वाले मतदान के लिए 10 दिसंबर को पोटका अौर 11 दिसंबर को जमशेदपुर की पोलिंग पार्टी को अॉपरेटिव कॉलेज से रवाना होगी.